UPSEAT 2025: इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, आवेदन करने का एक और मौका

UPSEAT 2025 Application Registration: UPS इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट (UPSEAT) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दिया है, जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है उनके पास एक और मौका है,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPSEAT 2025 Application Registration: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES), देहरादून ने UPS इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट (UPSEAT) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दिया है, जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है उनके पास एक और मौका है. अब उम्मीदवार 29 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upes.ac.in के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पीएचडी के लिए 1 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

विश्वविद्यालय अलग-अलग यूजी ,पीजी, एकीकृत और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए UPSEAT आयोजित करता है. उल्लेखनीय है कि पीएचडी को छोड़कर सभी कोर्सेस के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मई, 2025 तक बढ़ा दी गई है. UPES में पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार 1 जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य आवेदक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE), स्नातक कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) स्कोर या कक्षा 12वीं बोर्ड के अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए अप्लाई

विश्वविद्यालय 2 से 4 मई तक एक घंटे की अवधि के लिए एक ही पाली में कंप्यूटर आधारित UPSEAT 2025 परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं, 12वीं में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं में पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) में 50 प्रतिशत नंबर पाने वाले उम्मीदवार यूपीएसईएटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 और 12 में कम से कम 70 प्रतिशत नंबर होने चाहिए और 12वीं में पीसीएम में 70 प्रतिशत नंबर होने चाहिए.

UPSEAT 2025 Application Registration: ऐसे करें अप्लाई 

आधिकारिक वेबसाइट upes.ac.in पर जाएं, नीचे स्क्रॉल करें.

बीटेक एडमिशन के लिए ‘अभी आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.

आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.

नाम, लिंग, ईमेल, जन्म तिथि, फ़ोन नंबर, कोर्स जैसी ज़रूरी जानकारी भरें.

“भुगतान पर जाएँ” पर क्लिक करें.

अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन जमा करें.

फॉर्म डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें-UP Board हाईस्कूल कंपाटर्मेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू, पूरी जानकारी देखें
 

Featured Video Of The Day
New York में 'अंधेरी फौज' से जंग: चूहों के खिलाफ America का सबसे बड़ा ऑपरेशन! | Rat War