UPSC CDS Application: यूपीएससी आवेदन पत्रों में गलतियों को सुधारने के लिए खोलेगा करेक्शन विंडो

UPSC CDS Application Correction: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इस साल होने वाली एनडीए और एनए के लिए एप्लीकेशन विंडो दोबारा खोला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPSC CDS Application Correction: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इस साल होने वाली एनडीए और एनए तथा सीडीएस परीक्षाओं के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों की गलतियों को सुधारने के लिए सुधार ‘विंडो' खोलेगा. यूपीएससी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, यह ‘विंडो' तीन दिनों के लिए खुलेगी और इसमें एक बार सुधार का मौका मिलेगा. संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-दो, 2025 और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA)-दो, 2025 की अधिसूचना 28 मई को जारी की गई और ये 14 सितंबर को आयोजित की जाएंगी.

नए पोर्टल की वजह से मिलेगी ये सुविधा

यूपीएससी ने कहा कि यह ‘विंडो' उम्मीदवारों को अपने विवरण को संपादित करने और 'सामान्य आवेदन पत्र' और 'परीक्षा आवेदन पत्र' में आवश्यक सुधार करने का अवसर देगी. यूपीएससी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल किसी भी आवेदन पत्र को फाइनल रूप से जमा करने से पहले बार-बार जांच की सुविधा प्रदान करता है. 

उन्होंने कहा, "इसके बावजूद, जाहिर तौर पर, आवेदकों द्वारा अपने दस्तावेज संलग्न करने और विवरण भरने में कुछ गलतियां की गई हैं. चूंकि पोर्टल नया है और आवेदक पहली बार जानकारी भर रहे हैं, इसलिए यूपीएससी एक बार के उपाय के रूप में आवेदन प्रक्रिया के दौरान भरी गई किसी भी गलत जानकारी को सही करने का अवसर दे रहा है.''

ये भी पढ़ें-Maharashtra FYJC की पहली मेरिट लिस्ट फिर से स्थगित, अब यह लिस्ट 30 जून को घोषित होगी

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं