UPSC NDA Application 2025: NDA और CDS-II के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, इस डायरेक्ट लिंक से करें जल्द अप्लाई

UPSC NDA & CDS-II Recruitment 2025: यूपीएससी आज यानी 17 जून को NDA & CDS-II भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे जल्द अप्लाई कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC NDA Application 2025: NDA और CDS-II के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, इस डायरेक्ट लिंक से करें जल्द अप्लाई
NDA और CDS-II के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)-II और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)-II 2025 परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 17 जून 2025 है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा.

UPSC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • लॉगिन करें या यदि पहले से नहीं किया है तो वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पूरा फॉर्म डाउनलोड करें.

एग्जाम डेट

संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) II और नेशनल डिफेंस एकेडमी/ नेवल एकेडमी (NDA/NA) II की लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी.इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं.
 

ये भी पढ़ें-IBPS ने 2025-26 भर्ती कैलेंडर संशोधित किया, जानें अब कब होंगी पीओ, एसओ और RRB पद के लिए परीक्षाएं

एप्लीकेशन फीस

यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)-II और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)-II 2025 परीक्षाओं  के लिए फीस निर्धारित की गई है. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के उम्मीदवारों और सभी महिला आवेदकों को इस शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट देखें.

ये भी पढ़ें-India Post GDS Recruitment 2025: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 4वीं मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर 'गुंडाराज'? MNS ने Toll पर की तोड़फोड़, भाषा के नाम पर धमकी | NDTV India
Topics mentioned in this article