UPSC Civil Services Main Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजों को जारी करने की सारी तैयारी की है. आयोग बहुत जल्द यूपीएससी सिविल सर्विस मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी होगा. लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. हालांकि यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स रिजल्ट को लेकर आयोग ने अहम नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की है. इस नोटिस के मुताबिक, "सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 (CSM2022) के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है." UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर 2022 को दो सत्रों में किया गया था.
UPSC Civil Services Main Result 2022: नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स रिजल्ट की घोषणा के बाद, डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म-II (DAF-II) आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को तय समय के भीतर अपना DAF-II भरना और जमा करना होगा.
आयोग सीएसएम-2022 (CSM-2022) क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू का आयोजन करेगा. पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू अगले साल आयोजित किया जाएगा.
उम्मीदवार पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता जिसमें कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, स्नातक या समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र की ओरिजनल कॉपी और एक सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी तैयार रखें.
CLAT 2023 की दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले हफ्ते होंगे जारी
UPSC Civil Services Mains Result 2022: ऐसे करें चेक
1.आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें.
2.होमपेज पर, "सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 - परिणाम" पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय होने के बाद)
3.पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा.
4.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.