UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: यूपी में एलटी ग्रेड टीचरों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी किया है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 7666 पदों भर्ती की जाएगी. राजकीय विद्यालयों के तहत पुरुष शाखा के लिए 4860 और महिला शाखा के लिए 2525 के लिए पदों को भरा जाएगा. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 81 वैकेंसी हैं. फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, 28 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगी. एप्लीकेशन ऑनलाइन uppsc.up.nic.in पर शुरू होंगे.
UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: सलेक्शन प्रोसेस में बदलाव
यूपी में एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती 7 साल बाद आई है. इससे पहले 2018 में 10768 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. तब लिखित परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी हुई थी. इस बार सलेक्शन प्रोसेस में बदलाव किए गए हैं. अब परीक्षा फेज वाइज की जाएगी प्री औऱ मेन्स. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 28 मार्च को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली 2024 में बदलाव किया था. इस बदलाव के चलते कुछ विषयों में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है.
इसके लिए BEd की जरूरत नहीं
इस बार माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर के विषयों के लिए इस भर्ती में बीएड की अनिवार्यता नहीं होगी. वहीं पिछली बार इसी विषय के लिए कंप्यूटर विषय बीएड की अनिवार्यता थी. कंप्यूटर विषय तकनीकी होने के कारण अधिकांश आवेदकों के पास बीएड की डिग्री नहीं थी.