UP DElEd 2024: यूपी डीएलएड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, उत्तर प्रदेश में दो लाख से अधिक सीटें, तुरंत करें अप्लाई

UP DElEd 2024: यूपी डीएलएड 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो आज, 9 अक्टूबर को बंद हो जाएगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जमा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
U
नई दिल्ली:

UP DElEd 2024 Registration Last Date: यूपी डीएलएड के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी ऑथोरिटी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन ( DElEd 2024) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 9 अक्टूबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से तुरंत आवेदन करें. हालांकि उम्मीदवार कल यानी 10 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं. यूपी डीएलएड आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है. यूपी डीएलएड के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है.

MP TET 2024: मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अगले माह होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती या प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड एक अनिवार्य परीक्षा है, जिसका आयोजन एग्जामिनेशन रेगुलेटरी ऑथोरिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाता है. यूपी डीएलएड की  कुल 2,33,350 सीटें हैं.

UP DElEd 2024: शैक्षणिक योग्यता  

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% न्यूनतम अंकों के साथ बैचलर की डिग्री हो. 

UP DElEd 2024: आयु सीमा

यूपी डीएलएड के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट है. 

NVS Admissions 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज 

UP DElEd 2024: रजिस्ट्रेशन शुल्क

उत्तर प्रदेश की डीएलएड परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ई-चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई कलेक्ट फी मोड से करना होगा. 

CTET 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 दिसंबर को 136 शहरों में आयोजन

यूपी डीएलएड 2024 के लिए कैसे आवेदन करें (How to apply for UP DElEd 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद  'UP D. El. Ed registration'के लिंक पर क्लिक करें.

  • यह आपको एक लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा. 

  • यहां आप अपना विवरण भरें और खुद को पंजीकृत करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन को सहेजें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Haryana Election 2024 जीतने के बाद Anil Vij ने कहा- सारे आंकड़े खिलाफ थे फिर भी हमें जीत का भरोसा था