UP Board Eesults 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठे 87 प्रतिशत से अधिक कैदी पास, जेल के अंदर स्पेशल स्टडी

UP Board Results 2025: 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) की परीक्षा देने वाले 102 कैदियों में से 89 पास हुए हैं. इस प्रकार परीक्षा देने वाले कैदियों में से 87.25 प्रतिशत पास हुए हैं जो राज्य के औसत 81.15 प्रतिशत से बेहतर है. 12वीं कक्षा में 11 कैदियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले कैदियों में से 87 प्रतिशत से अधिक कैदियों ने सफलता हासिल की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषित नतीजों के हवाले से यह जानकारी दी. उन्होंने इस सफलता का श्रेय केंद्रित शैक्षिक कार्यक्रमों, ‘ईच वन टीच वन' पहल और कारागारों में चलाए जा रहे शैक्षणिक सहायता को दिया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 92 कैदियों में से 90 उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले कैदियों में से 97.82 प्रतिशत ने सफलता हासिल की जो राज्य के औसत 90.11 प्रतिशत से काफी अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक 56 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है, जो कुल सफल उम्मीदवारों का 62.22 प्रतिशत है.

इतने कैदियों ने दी थी परीक्षा

आंकड़ों के मुताबिक 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 102 कैदियों में से 89 पास हुए हैं. इस प्रकार परीक्षा देने वाले कैदियों में से 87.25 प्रतिशत पास हुए हैं जो राज्य के औसत 81.15 प्रतिशत से बेहतर है. 12वीं कक्षा में 11 कैदियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है. एक अधिकारी ने बताया कि बरेली केंद्रीय कारागार-2 के 6 कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी और सभी पास हुए हैं.

सीनियर जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 6 कैदी शामिल हुए थे, जिनमें से तीन कैदियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की जबकि एक कैदी ने 12वीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की. मिश्रा ने बताया, ‘‘10वीं कक्षा में रवि ने 75.16 प्रतिशत, शिवम ने 71.30 प्रतिशत और नदीम ने 75.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.''

Advertisement

कैदियों के पास होने पर बांटी मिठाइयां

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल कैदी महेश ने 62.60 प्रतिशत (प्रथम श्रेणी में) अंक हासिल किए जबकि फैजान खान (53 प्रतिशत) और अशोक कुमार (51 प्रतिशत) द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. मिश्रा ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और मिठाई बांटी. उन्होंने बताया, ‘‘मैंने उन्हें (कैदियों को) जिम्मेदार नागरिक बनने के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.''मिश्रा ने बताया जेल प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर कैदियों के लिए जेल के अंदर स्पेशल स्टडी की व्यवस्था की थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दिलचस्प बात यह है कि शिक्षण सहायता उन साथी कैदियों द्वारा प्रदान की गई थी, जिन्होंने पहले शैक्षणिक योग्यता हासिल की थी. मथुरा से मिली जानकारी के मथुरा जिला जेल में विभिन्न मामलों में विचाराधीन आठ कैदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें से एक कैदी प्रथम श्रेणी से पास हुआ है. जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बताया कि आठ विचाराधीन कैदियों में से पांच ने 10वीं कक्षा की और तीन कैदियों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी और सभी उत्तीर्ण हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सुनील ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है जबकि मोहम्मद आबिद, रतन सिंह, श्याम सुंदर और सुंदरलाल को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई है. इनके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा में राम अवतार ने द्वितीय श्रेणी में तथा हरवेश कुमार ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की. उत्तर प्रदेश जेल विभाग ने इस सफलता का श्रेय अपने ‘ईच वन टीच वन' कार्यक्रम को देता है, जिसमें शिक्षित कैदी साथी कैदियों को पढ़ाते हैं.

Advertisement

विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार साक्षरता और सीखने में सहायता के लिए 10 से अधिक महिला बैरकों सहित 27 कारागारों में स्मार्टबोर्ड लगाए गए हैं. बयान में कहा गया कि कैदियों को बुनियादी से लेकर उच्च शिक्षा तक प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। उन्हें इग्नू और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से संबद्ध अध्ययन केंद्र डिग्री हासिल करने का अवसर मिलता है.

कैदियों को सुधारना और समाज में वापस लौटना उद्देश्य

अधिकारियों ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य जीवन में सुधार लाना और कैदियों को जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में वापस लौटने में सक्षम बनाना है.'यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए. अधिकारियों के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 12वीं कक्षा में कुल 81.15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें-Study in Abroad: अमेरिका में स्टडी के लिए भारतीय छात्रों को नहीं होगी दिक्कत, केंट स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिया छात्रों को आश्वासन
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक पर RSS प्रमुख के इस बयान की हो रही है चर्चा