UP Board result 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल 12.30 बजे, जानिए क्या होगा इस बार खास

UPMSP Result 10th And 12th: दोनों कक्षाओं के लिए ‘डिजिलॉकर’ पर डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएंगी. यूपी बोर्ड सचिव ने यह भी कहा कि भौतिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र न तो फटेंगे और न ही पानी का उनपर कोई असर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

UP Board Result Live Updates: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स को इस बार कई नई चीजें देखने को मिलेंगी.

UP Board Result Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित कर देगी. इस बार के रिजल्ट के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने खास तैयारी भी की है. परिषद पहली बार रिजल्ट जारी होते ही ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट जारी कर देगा. इससे स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने के लिए मार्कशीट की इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, उसके कुछ ही मिनटों बाद छात्रों को उनकी डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मिल जाएगी. यह मार्कशीट हूबहू मूल मार्कशीट जैसी होगी, जिसमें स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और सब्जेक्ट वाइज नंबर सहित पूरी जानकारी होगी. डुप्लीकेट मार्कशीट को स्टूडेंट डिजीलॉकर में भी सुरक्षित रख सकेंगे.

इसके अलावा, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध रहेगी, जिससे किसी भी शैक्षणिक संस्था या विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जा सकेगा. बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इसके बारे में बताया कि कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर की वेबसाइट पर भी इस बारे से देखे जा सकेंगे. दोनों कक्षाओं के लिए ‘डिजिलॉकर' पर डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएंगी. सिंह ने कहा कि मार्कशीट पर डिजिटल रूप से सत्यापित हस्ताक्षर होंगे. मार्कशीट की भौतिक प्रतियां भी पहले की तरह स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएंगी.

मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए हाई स्कूल के छात्रों को डिजिलॉकर पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. इंटरमीडिएट के छात्रों को अपनी डिजिटल मार्कशीट पाने के लिए अपना रोल नंबर और मां का नाम डालना होगा.

वाटरप्रूफ होगी मार्कशीट

यूपी बोर्ड सचिव ने यह भी कहा कि भौतिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र न तो फटेंगे और न ही पानी का उनपर कोई असर होगा, जिससे वे अधिक टिकाऊ और सुरक्षित होंगी. इस बार मार्कशीट को नए रंग और डिज़ाइन में पेश किया जाएगा और यह वाटरप्रूफ भी होगी. छात्रों को रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर उनके विद्यालय से मूल मार्कशीट भी प्राप्त हो जाएगी.
 

Advertisement