UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 में, पूरा शेड्यूल यहां देखें

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड की लिखित परीक्षाएं मार्च में होंगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 में
नई दिल्ली:

यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल 2023 में मार्च महीने में शुरू होंगी. उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन (UPMSP) ने नोटिफिकेशन जारी कर अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की जानकारी दी है. यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगी, जो 28 फरवरी 2023 तक चलेगी. वहीं प्री बोर्ड की थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी 2023 को किया जाएगा. यूपी बोर्ड ने कहा है कि सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि 20 जनवरी 2023 होगी. वहीं कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी. जबकि कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2023 तक होगी. 

प्री-बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा भी 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. प्री-बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन भी इन्हीं तारीखों के बीच किया जाएगा. कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. 

बोर्ड परीक्षा मार्च में

उत्तर प्रदेश बोर्ड साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 से करेगा. जबकि 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 58 लाख 78 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 10वीं के छात्रों की संख्या 31 लाख से अधिक और 12वीं के छात्रों की संख्या 27 लाख से अधिक है. 

Advertisement

दिल्ली में रावण दहन के कार्यक्रम में नजर आए एक्टर प्रभास

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News