UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्दी करें आवेदन 

​UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMS) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज
नई दिल्ली:

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMS) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज है. ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं, वे अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए आवेदन फॉर्म आज ही भर लें. बता दें कि यूपी बोर्ड से साल 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 थी, जिसे बोर्ड ने 25 अगस्त 2022 तक के लिए बढ़ा दिया था. 

UP Board Exam 2023: लेट फीस के साथ आवेदन

यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें बोर्ड परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा. छात्रों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के साथ 100 रुपये विलंब शुल्क और 1 रुपये अंकपत्र शुल्क यानि कुल 601 रुपये का भुगतान चालान के माध्यम से करना होगा. बिना विलंब शुल्क के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2022 थी. 

IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने जारी किया जून 2022 टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

Advertisement

UP Board Exam 2023: एग्जाम का नया शेड्यूल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों के विवरणों को आधिकारिक वेबसाइट पर इस महीने की 30 तारीख यानी 30 अगस्त 2022 तक अपलोड कर दिया जाएगा. स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रों के विवरण को 7 सितंबर 2022 तक जांचना होगा. अगर छात्रों के विवरण में किसी प्रकार की कोई गलती है, तो उसे 18 सितंबर 2022 तक सुधार लेना होगा. बता दें कि इससे पहले विवरण को अपलोड करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने