UP Board हाईस्कूल कंपाटर्मेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू, पूरी जानकारी देखें

UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 19 मई से शुरू कर दी गई है. हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र एक या दो विषयों में अपने अंक सुधारने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Board हाईस्कूल कंपाटर्मेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th, 12th Compartment Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 19 मई से शुरू कर दी है. जो छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 से संतुष्ट नहीं है, वे 19 मई से 10 जून 2025 (मध्यरात्रि) तक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हाई स्कूल इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ-साथ इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों को लिखित और प्रैक्टिकल या इंटर्नल असिस्मेंट दोनों में भाग लेना होगा. हालांकि प्रैक्टिकल या इंटर्नल असिस्मेंट छात्रों को केवल उन्हीं विषयों में देना होगा, जिसमें जरूरी है. 

जब नाश मनुज पर छाता है,पहले विवेक मर जाता है...पढ़िए 'दिनकर' की पूरी कविता

अगर कोई छात्र किसी विषय के लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा में असफल हो गए हैं, उन्हें संबंधित सेक्शन को फिर से लेना होगा. उनके पास अपनी पसंद और पात्रता के आधार पर या तो अकेले असफल भाग के लिए या दोनों सेक्शन के लिए फिर से उपस्थित होना होगा. यूपी बोर्ड द्वारा बाद में लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के शेड्यूल की घोषणा करेगा.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा 2025

यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र एक या दो विषयों में अपने अंकों में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखे गए छात्र उन विषयों के लिए उपस्थित हो सकते हैं जिनमें वे उत्तीर्ण नहीं हुए हैं. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 256 रुपये शुल्क देना होगा. 

CBSE Resullt 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रीवैल्यूऐशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और रीवैल्यूऐशन प्रोसेस के लिए कैसे करें अप्लाई 

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025

यूपी बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. यूपी की कंपार्टमेंट परीक्षा में केवल वे ही स्टूडेंट भाग ले सकते हैं जो साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम के पार्ट-1 या पार्ट-2 में से किसी एक विषय को पास नहीं कर पाए हैं. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए छात्रों को 306 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. इस शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से करना होगा. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: स्वर्ण मंदिर था पाक के निशाने पर भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब