UK Polytechnic Result 2025: यूके पॉलिटेक्निक रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

UK Polytechnic Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन रुड़की (UBTE) ने आज, 13 जून को यूके पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 जारी किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UK Polytechnic Result 2025: यूके पॉलिटेक्निक रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

Uttarakhand Polytechnic Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन रुड़की (UBTE) ने आज, 13 जून को यूके पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. उत्तराखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEEP 2025) देने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट ubter.in या ubterjeep.co.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. उम्मीदवारों को लॉग इन करने और परिणाम देखने के लिए अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. यूके पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 को रैंक कार्ड के रूप में देखा जा सकता है.Uttarakhand Polytechnic Result 2025: डायरेक्ट लिंक

JEECUP 2025 आंसर-की आज होगी जारी, डायरेक्ट इस लिंक से डाउनलोड करें

यूके पॉलिटेक्निक रिजल्ट व्यक्तिगत रैंक कार्ड के रूप में प्रकाशित किए गए हैं, जिन्हें रोल नंबर के साथ लॉग इन करके देखा जा सकता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों आवेदक आगामी यूके पॉलिटेक्निक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. बोर्ड जल्द ही यूके पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 शेड्यूल जारी करेगा. 

यूके पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How to download UK Polytechnic result 2025)

  • सबसे पहले यूबीटीई की आधिकारिक वेबसाइट www.ubter.in पर जाएं. 

  • इसके बाद जेईई रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब रोल नंबर दर्ज करें.

  • रैंक कार्ड डाउनलोड होने पर चेक करें.

  • अंत में उसका प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजें.

JNVST Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा 

बता दें कि उत्तराखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 8 जून 2025 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को पास करने पर उम्मीदवारों को उत्तराखंड के कई सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.  

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar