UGC NET june Result 2025: कल किसी भी वक्त जारी हो सकता यूजीसी नेट का रिजल्ट, इस लिंक को कर लें सेव

UGC NET june Result 2025: परिणाम कल यानी 22 जुलाई को किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UGC NET june Result 2025 Date: यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार कल खत्म हो जाएगा. क्योंकि परिणाम कल यानी 22 जुलाई को किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे. हालांकि परिणाम जारी करने का समय नहीं बताया गया है, लेकिन एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, साथ ही ndtv.education पर भी आप रिजल्ट को लेकर अपडेट जान सकते हैं. UGC NET June Result 2025 देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और दी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. 

UGC NET june Result 2025 Link (रिजल्ट जारी होने के बाद)

इस दिन हुई थी परीक्षा

यूजीसी नेट (UGC NET june Result 2025) जून की परीक्षा 29 जून को आयोजित की गई थी. एग्जाम दो शिफ्ट में हुई थी. एग्जाम के बाद 5 जुलाई 2025 को यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी किया गया था. 

साल में 2 बार होती है यूजीसी नेट की परीक्षा

देश भर के विश्वविद्यालयों और हायर एजुकेशन में जूनियर फेलोशिप (Junior Fellowship) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनने के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है. साल में दो बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जून-जुलाई सेशन और दिसंबर और जनवरी सेशन में परीक्षाएं होती है. अब से यूजीसी नेट को पीएचडी में एडमिशन के लिए मान्य किया गया है. 

UGC NET 2025: ऐसे कर सकेंगे यूजीसी नेट रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट ugcnet.nta.ac.in  पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद यूजीसी नेट जून रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें.
  • इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. 
  • उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 
     

ये भी पढ़ें-DU UG Admission 2025: डीयू एडमिशन में 72,000 से ज्यादा छात्रों ने स्वीकार कीं अलॉटेड सीटें, इस दिन से क्लासेस शुरू 

Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra