UGC NET December 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, कुछ ही घंटे शेष, पेमेंट का मौका कल तक 

UGC NET December 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में नेट परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET December 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

UGC NET December 2024 Registration Last Date: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 10 दिसंबर को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र जूनियर रिसर्च फेलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर या फिर पीएचडी एडमिशन के लिए नेट परीक्षा देने चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं और बिना देरी किए आवेदन फॉर्म भरें.  हालांकि शुल्क के भुगतान के लिए विंडो कल, 11 दिसंबर 2024 की रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री करने वाले छात्र यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

CSIR UGC नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, एलिजिबिलिटी के साथ एग्जाम डेट जानें

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जनरल/ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये एग्जामिनेशन फीस या आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं जनरल-ईडब्ल्यूएस या ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई, केनरा, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकेगा.

Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी, सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से

यूजीसी नेट आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो गुरुवार, 12 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक खुली रहेगी. जिन उम्मीदवारों ने नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे करेक्शन विंडो के जरिए आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. नोटिस के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एक उम्मीदवार को केवल एक फॉर्म भरना होगा. अगर किसी उम्मीदवार ने एक से अधिक फॉर्म भरा तो उसे रद्द कर दिया जाएगा.

Advertisement

BSEB Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट 2025 जारी, बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से

Advertisement

कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा 

दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा इस बार जनवरी में आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के गाँव का माहौल, अस्पताल की इमारत बनी, सुविधाएं नहीं मिली | Najafgarh