UGC NET 2025 परीक्षा 21 जून की जगह अब 25 जून से होगी शुरू, पूरी जानकारी यहां

UGC NET June 2025 exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2025 जून (UGC NET 2025) सत्र के लिए परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UGC NET 2025 परीक्षा 21 जून की जगह अब 25 जून से होगी शुरू
नई दिल्ली:

UGC NET June 2025 Revised Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2025 जून (UGC NET 2025) सत्र के लिए परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है. नए शेड्यूल के अनुसार जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 25 जून 2025 को शुरू होगी और 29 जून 2025 को समाप्त होगी. पहले यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 21 जून से शुरू होनी थी. जिन उम्मीदवारों ने जून सत्र की यूजीसी नेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट 2025 रीवाइज्ड शेड्यूल को  आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

एनटीए ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा कि यूजीसी नेट जून परीक्षा 2025 से 10 दिन पहले अपनी वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में सूचित करेगा.

NEET PG 2025 परीक्षा का रीवाइज्ड शेड्यूल जारी, अब 3 अगस्त को एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

UGC NET June 2025 exam: परीक्षा समय

यूजीसी नेट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

UGC NET June 2025 exam: परीक्षा पैर्टन

यूजीसी नेट टेस्ट पेपर में दो सेक्शन होंगे, जिनमें से दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा के दौरान, पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर 1 में 100 अंकों के प्रश्न होंगे और पेपर II में 200 अंकों के प्रश्न होंगे। भाषा के पेपर को छोड़कर, प्रश्न पत्र का माध्यम केवल अंग्रेजी और हिंदी होगा.

UGC NET June 2025 exam: शेड्यूल कैसे चेक करें 

  • चरण 1. यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध UGC NET जून 2025 परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं.

  • चरण 4. फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

JoSAA Counselling 2025 फर्स्ट मॉक सीट एलोकेशन जारी, आवंटन चेक और चॉइस को रीवाइज करने की अंतिम तारीख 12 जून 

जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर

1. जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति.

2. सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश.

3. केवल 85 विषयों के लिए सीबीटी मोड में पीएचडी में प्रवेश.

Featured Video Of The Day
Bihar को जिसने भी लूटा वो बचेगा नहीं, एक-एक रुपया वसूला जाएगा- Prashant Kishor | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article