UGC NET 2024 परीक्षा परिणाम घोषित होंगे जल्द, नेट रिजल्ट की टाइमिंग के साथ सर्टिफिकेट की वैलिडिटी और मार्किंग स्कीम डिटेल में

UGC NET 2024 Result 2024: जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक करें. नेट रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
U
नई दिल्ली:

UGC NET Result 2024 Updates: यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा अब कभी भी यूजीसी नेट जून 2024 का परिणाम घोषित किया जा सकता है. यह संभावना इसलिए जताई जा रही हैं कि एनटीए ने यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की 2024 जारी कर दिया है. यह आंसर-की नेट के सभी विषयों के साथ दोनों शिफ्ट की परीक्षा के लिए जारी किया है. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से जून परीक्षा के लिए अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. नेट 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना चाहिए. यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की 12 अक्टूबर को जारी की गई थी. 

UGC NET Result 2024 Updates: डायरेक्ट लिंक

UGC NET 2024 फाइनल आंसर-की से कई प्रश्न ड्रॉप, Sociology विषय से 6 प्रश्न Drop, आंसर-की के आधार पर रिजल्ट Compiled

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें ( How to Download UGC NET Result 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर UGC NET June re-exam scorecard download link लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब यहां से उम्मीदवार अपने स्कोर को डाउनलोड करें. 

  • नेट रिजल्ट 2024 का प्रिंट निकालें और इसे भविष्य के लिए सहेजें. 

UGC NET 2024 Result पर बड़ी अपडेट, NTA की तैयारी पूरी, नेट परीक्षा परिणाम आज रात तक संभव, डेट एंड टाइम पर लेटेस्ट 

Advertisement

किन-किन वेबसाइटों से कर सकेंगे रिजल्ट (UGC NET 2024 Result Official website for Checking)

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. इसके अलावा यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट स्कोरकार्ड डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे.

Advertisement

कितने समय तक परिणाम देख सकते हैं (How long can you check UGC NET Results once released)

यूजीसी नेट जून 2024 रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक बनाए रखे जाएंगे.

यूजीसी नेट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी (Validity of UGC NET Certificate)

जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलो के लिए यूजीसी नेट सर्टिफिकेट तीन साल के लिए वैलिड होता है. वहीं जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चररशिप के लिए परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उनकी वैधता जीवन भर के लिए होती है. 

Advertisement

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 मार्किंग स्कीम (UGC NET Exam 2024 Marking Scheme)

यूजीसी नेट परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक मिलेंगे. यदि प्रश्न गलत है और अभ्यर्थी ने उसका प्रयास किया है तो उसे उसके लिए पूरे अंक दिए जाएंगे. यदि कोई प्रश्न गलत है और उसे हटा दिया जाता है, तो दो अंक केवल उन उम्मीदवारों को दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का उत्तर दिया है. 

Advertisement

REET 2025: राजस्थान रीट परीक्षा की डेट घोषित, जनवरी में होगी परीक्षा, एग्जाम पैटर्न में हुए कई बदलाव

कई सही उत्तर वाले प्रश्नों के लिए मार्किंग स्कीम (Marking Scheme for Multiple Correct Answer Questions in UGC NET) 

यूजीसी नेट परीक्षा में, यदि कोई प्रश्न कई सही उत्तरों के साथ गलत या अस्पष्ट पाया जाता है, तो केवल उन उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट में क्रेडिट प्राप्त होगा जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया और सही उत्तरों में से एक का चयन किया हो.

इस साल कब हुई थी नेट परीक्षा (UGC NET 2024 Exam Date)

इस साल नेट परीक्षा का आयोजन दो बार किया गया है. जून में हुई यूजीसी नेट परीक्षा को पेपर लीक विवाद के चलते कैंसिल कर दिया गया था. इस बाद एनटीए ने जून सत्र की परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया था. यूजीसी नेट जून की पुन: परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक दो पालियों में हुई थी. पहली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2024: S. Jaishankar ने Pakistan और China को दिया कड़ा संदेश