Today School Closed: देश के अलग-अलग कोने में बारिश ने तबाही मचा रखी है. ऐसे में प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर रखा है. आज कई राज्यों में स्कूल को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रयागराज में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कल से 7 अगस्त तक बंद रहेंगे. प्रयागराज के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देशों का पालन करने और वर्क-फ्रॉम-होम के तहत डीबीटी, यू-डीआईएसई प्लस और अन्य विभागीय कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है.
1 से 8वीं तक क्लासेस रहेंगे बंद
सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को डीएम के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.सभी सरकारी मान्यता प्राप्त, सरकारी सहायता प्राप्त, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूल बंद रहेंगे. आधिकारिक सूचना में कहा गया है, "प्रयागराज में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय, सरकारी, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूल 5 से 7 अगस्त तक बंद रहेंगे."
झारखंड के स्कूल बंद
एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड के सभी सरकारी स्कूल पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में मंगलवार को बंद रहेंगे. राज्य भर के कई निजी स्कूलों ने भी छुट्टी घोषित कर दी है. राज्यसभा सांसद की स्मृति में सोमवार को शहर के कई स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा, "राजकीय शोक के कारण 5 अगस्त को सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी." राज्य सरकार ने राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है. सोरेन का सोमवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार ने इस अवधि के दौरान अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन ने बिहार की इस यूनिवर्सिटी से किया था ग्रेजुएशन, जानें कितने पढ़े-लिखे थे 'दिशोम गुरु'