Today Current Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जनरल नॉलेज पढ़ना बहुत जरूरी है. लेकिन ये करेंट अफेअर्स केवल उनके लिए नहीं है जो केवल नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वे आम लोगों के लिए भी उतना ही जरूरी है. इससे आप आज के समय चल रहे फेक न्यूज से बच सकेंगे. जनरल नॉलेज से आपके अंदर अलग ही कॉन्फिडेंस आएगा. देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है. आपकी सुबह प्रोडक्टिव चीजों से हो इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए डेली करेंट अफेर्अस जो आपके सुबह के समय को प्रोडक्टिव बनाएगा. आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी. जनरल नॉलेज अच्छा होने से आपके अंदर अलग कॉन्फिडेंस आएगा, साथ ही आप किसी फेक न्यूज का शिकार नहीं होंगे.
Q1) अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक कल्याण दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
a) 10 जून
b) 25 जुलाई
c) 15 अगस्त
d) 1 अक्टूबर
Answer: b
Q2) एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सक्रिय जीएसटी करदाता किस राज्य में हैं?
a) महाराष्ट्र
b) कर्नाटक
c) उत्तर प्रदेश
d) गुजरात
Answer: c
Q3) भारतीय वायुसेना मिग 21 लड़ाकू विमान को कब तक रिटायर करेगी?
a) मार्च 2025
b) दिसंबर 2024
c) सितंबर 2025
d) जून 2026
Answer: c
Q4) WTA एकल मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी कौन बन गई हैं?
a) सेरेना विलियम्स
b) वीनस विलियम्स
c) मार्टिना नवरातिलोवा
d) किम क्लाइजस्टर्स
Answer: b
Q5) कारगिल शहीदों के सम्मान में शौर्य वाटिका की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
a) पंजाब
b) राजस्थान
c) उत्तराखंड
d) हरियाणा
Answer: b
Q6) साझा विरल 2025 नामक मानसून सांस्कृतिक उत्सव किस राज्य में मनाया गया?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d) आंध्र प्रदेश
Answer: b
Q7) भारतीय नौसेना का नया अड्डा कहां प्रारंभ किया जाएगा?
a) अंडमान और निकोबार
b) गोवा
c) लक्षद्वीप
d) महाराष्ट्र
Answer: c
Q8) भारतीय रोशनेफ्ट रिफाइनरी किस राज्य में स्थित है जिस पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाया है?
a) ओडिशा
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) महाराष्ट्र
Answer: c
Q9) किस राज्य में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए दूध सब्सिडी योजना शुरू की गई है?
a) असम
b) बिहार
c) उत्तराखंड
d) झारखंड
Answer: a
Q10) विपुल मनुभाई पंचोली को किस राज्य का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
a) ओडिशा
b) बिहार
c) झारखंड
d) छत्तीसगढ़
Answer: b
Q11) 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर प्रिंस अल वलीद किस देश से संबंधित थे?
a) कुवैत
b) सऊदी अरब
c) कतर
d) ओमान
Answer: b
Q12) अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन की सातवीं एशिया–प्रशांत क्षेत्रीय बैठक कहां आयोजित की गई?
a) नई दिल्ली
b) टोक्यो
c) कोलंबो
d) सिंगापुर
Answer c
Q13) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नए CEO और MD कौन नियुक्त किए गए हैं?
a) सुधीर माथुर
b) आर. दोरईस्वामी
c) संजीव कौशिक
d) अरविंद पांडे
Answer: b
Q14) महिला प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
a) रमेश पोवार
b) अनिल कुंबले
c) अभिषेक नायर
d) वेंकटेश प्रसाद
Answer: c
Q15) वन टाइम रेगुलराइजेशन स्कीम 2025 किस केंद्रशासित प्रदेश में लॉन्च की गई है?
a) दिल्ली
b) चंडीगढ़
c) पुडुचेरी
d) जम्मू और कश्मीर
Answer: c
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: फ्रांस ने किया फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र मानने का ऐलान, पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स