Today Current Affairs: फ्रांस ने किया फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र मानने का ऐलान, पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स

Today Current Affairs: आपकी सुबह प्रोडक्टिव चीजों से हो इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए डेली करेंट अफेर्अस जो आपके सुबह के समय को प्रोडक्टिव बनाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Today Current Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जनरल नॉलेज पढ़ना बहुत जरूरी है. लेकिन ये करेंट अफेअर्स केवल उनके लिए नहीं है जो केवल नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वे आम लोगों के लिए भी उतना ही जरूरी है. इससे आप आज के समय चल रहे फेक न्यूज से बच सकेंगे. जनरल नॉलेज से आपके अंदर अलग ही कॉन्फिडेंस आएगा. देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है. आपकी सुबह प्रोडक्टिव चीजों से हो इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए डेली करेंट अफेर्अस जो आपके सुबह के समय को प्रोडक्टिव बनाएगा. आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी. जनरल नॉलेज अच्छा होने से आपके अंदर अलग कॉन्फिडेंस आएगा, साथ ही आप किसी फेक न्यूज का शिकार नहीं होंगे. 


1. फ्रांस ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र मानने का ऐलान किया है. इसकी औपचारिक घोषणा सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में होगी। फ्रांस ऐसा करने वाला पहलाजी/ देश है.

2. नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले पीएम बने. उन्होंने इंदिरा गांधी के 4077 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ा। सबसे ज्यादा 6126 दिन तक पंडित नेहरू पीएम रहे थे.

Advertisement

3. डीआरडीओ ने आंध्रा के कुरनूल में यूएवी-लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल -वीउ का परीक्षण किया. यह मिसाइल सटीकता के साथ हवा से सतह पर मार कर सकती है, जिसे नाइट-डे ऑपरेशन दोनों के लिए तैयार किया गया है.

Advertisement

4. अंतरराष्ट्रीय बुकर विजेता गीतांजलि श्री की किताब वन्स एलिफेंट लिव्ड हियर को इंग्लिश पेन ट्रांसलेट्स पुरस्कार के लिए चुना गया है। डेजी रॉकवेल ने हिंदी से अंग्रेजी में इसका अनुवाद किया.

Advertisement

5. भारत-यूके ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए, जो 3 साल में 14 राउंड की बात के बाद हुआ. इससे देश के 99% सामान UK 0% टैरिफ पर निर्यात होंगे। UK के 99% सामान 3% टैरिफ पर भारत आएंगे.

Advertisement

6. WWE दिग्गज हल्क होगन का 71 साल की उम्र में फ्लोरिडा में निधन हुआ। वे 6 बार के WWE चैंपियन और 2 बार रॉयल रंबल के विजेता थे. 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में उनका अहम योगदान रहा.

7. भारत ने पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य 5 साल पहले ही हासिल किया.यह लक्ष्य 2030 तक का था। 2014 में मिश्रण 1.5% था, जो 2025 में 20% हो गया। 11 वर्षों में करीब 13 गुना वृद्धि हुई.

8. सरकार ने अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया। वे पहले वित्त एवं आर्थिक मामलों के सचिव थे. उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए है.

9. असम सरकार ने युवाओं को विदेशी भाषा में प्रशिक्षित करने के लिए 'CM-FLIGHT' नामक योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना है.

10. इन्वेस्टमेंट कंपनी मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। 2035 तक इसका आकार 10.6 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: फिडे महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी हैं?
 

Featured Video Of The Day
Parliament में Opposition के हंगामे का Amit Shah ने दिया जवाब, 'विपक्ष को दूसरे देश पर भरोसा...'