Today Current Affairs:फ्रांस और ब्रिटेन के बाद कनाडा ने फिलिस्तीन को मान्यता देने का किया ऐलान

GK: फ्रांस और ब्रिटेन के बाद कनाडा 67 का तीसरा देश बना, जिसने फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Today Current Affairs: आज के डेली करेंट अफअर्स में भगवान बुद्ध के पिपरहवा अवशेष 127 साल बाद भारत लौटे, वहीं फ्रांस और ब्रिटेन के बाद कनाडा 67 का तीसरा देश बना, जिसने फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऐलान किया. ऐसी कई  जरूरी बातें तो आपको डेली करेंट अफेअर्स में बताई जाती है. ये  आपके एग्जाम के लिए भी और आपके नॉलेज के लिए भी फायदेमंद है. जनरल नॉलेज अच्छा होने से आपके अंदर अलग कॉन्फिडेंस आएगा, साथ ही आप किसी फेक न्यूज का शिकार नहीं होंगे. पढ़िए आज का करेंट अफेअर्स. 
 

1.भगवान बुद्ध के पिपरहवा अवशेष 127 साल बाद भारत लौटे. इन्हें 1898 में ब्रिटिश अधिकारी विलियम पेप्पे ने खोजा था और ब्रिटेन ले गए थे. अब सरकार के प्रयास से ये अवशेष वापस लाए गए हैं.

2. फ्रांस और ब्रिटेन के बाद कनाडा 67 का तीसरा देश बना, जिसने फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऐलान किया. यह मान्यता औपचारिक तौर पर सितंबर में यूएन महासभा के दौरान दी जाएगी.

3. कर्नाटक की 38 वर्षीय महिला में नया ब्लड ग्रुप पाया गया, जिसे CRIB नाम दिया गया है. CR का मतलब क्रोमर और 18 का इंडिया-बैंगलुरु है. वैज्ञानिकों ने इसे नया ब्लड ग्रुप एंटीजन माना है.

4. महाराष्ट्र ने नागपुर में पहला एआई आधारित आंगनवाड़ी केंद्र शुरू किया है। यह केंद्र VR हेडसेट, एआई-संचालित स्मार्ट डैशबोर्ड और डिजिटल शिक्षण सामग्री से लैस है.

5. भारतीय सेना ने सिक्किम में 'दिव्य दृष्टि अभ्यास आयोजित किया. इसमें युद्ध जैसी स्थिति में अपनी उन्नत तकनीक जैसे एआई, ड्रोन और 'सेंसर-टू-शूटर' का सफल परीक्षण किया गया.

Advertisement

6. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें मैच में शुभमन गिल एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने. उन्होंने सुनील गावस्कर का 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 732 रन का रिकॉर्ड तोड़ा.

7. विश्व एथलेटिक्स ने एसआरवाई जीन टेस्ट अनिवार्य किया है.इसके तहत महिला एथलीटों को यह जेंडर टेस्ट कराना होगा, अन्यथा वे विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकेंगी.

Advertisement

8. आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को SSB का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया. वे फिलहाल BSF में विशेष महानिदेशक हैं और 1 सितंबर से अमृत मोहन प्रसाद का स्थान लेंगे.

9. ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब अकाउंट पर रोक लगाई है. ऐसा करने वाला वह पहला देश है. इससे पहले वहां बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन भी लगा था.

Advertisement

10. अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड ने खो-खो को अपने आधिकारिक खेल कैलेंडर में शामिल किया. अब यह क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और कबड्डी जैसे 16 खेलों के बराबर माना जाएगा.

ये भी पढ़ें-CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आज हो सकता है घोषित

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश के बाद सामने आई तबाही की तस्वीरें | Uttarakhand