Today Current Affairs: सुबह-सुबह पढ़ें लेटेस्ट करेंट अफेअर्स, यूं बढ़ेगी आपकी नॉलेज

NDTV Education लेकर आया है डेली करेंट अफेर्अस जो आपके सुबह के समय को प्रोडक्टिव बनाएगा. आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Today Current Affairs: सुबह-सुबह उठकर फोन देखना ये कॉमन सी बात है, जरूरी चीजों को देखने के बाद रील्स स्क्रॉल करना भी लाजमी है. सुबह उठने के बाद अपने दिमाग के एनर्जी को अच्छी चीजों में लगाए जिससे आप फ्रेस और पॉजिटिव महसूस करेंगे, इसलिए आपके लिए NDTV Education लेकर आया है डेली करेंट अफेर्अस जो आपके सुबह के समय को प्रोडक्टिव बनाएगा. आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी.

1. बिहार देश का पहला राज्य बना जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता होंगे. लंबी कतारें रोकने के लिए वहां 12,817 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जिससे कुल संख्या 77,895 से 90,712 हो गई.

2. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का 101 वर्ष की उम्र में तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 2006 से 2011 तक मुख्यमंत्री थे और 2019 से सार्वजनिक जीवन से दूर थे.

3. दीपक बागला ने आधिकारिक रूप से अटल नवाचार मिशन (एआइएम) के मिशन निदेशक का कार्यभार संभाला. इससे पहले वे इनवेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रह चुके हैं.

4. भारत ने बर्लिन में हो रहे FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में बैडमिंटन का कांस्य पदक जीता. यह भारत का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पहला पदक है। भारत ने यह पदक मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता है.

5. इसरो और नासा 30 जुलाई को सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह लॉन्च करेंगे.यह आंध्रा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च होगा। यह पहला उपग्रह होगा जो हर 12 दिन में पूरी पृथ्वी को स्कैन करेगा और सभी मौसमों में, दिन-रात उच्च-रिजॉल्यूशन डेटा देगा.

Advertisement

6. 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अगस्त 2022 में 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था.

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. 23-24 जुलाई को वे ब्रिटेन और 25-26 जुलाई को तीसरी बार मालदीव जाएंगे.

Advertisement

8. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने नौसेना के लिए आठवां पनडुब्बी रोधी जहाज अजय' लॉन्च किया. 77.6 मीटर लंबा यह युद्धपोत तटीय अभियान, निगरानी और पनडुब्बी युद्ध के लिए है.

9. सरकार ने कौशल और रोजगार सेवाओं के लिए एआई-संचालित चैटबॉट 'स्किल इंडिया असिस्टेंट' लॉन्च किया. एनएसडीसी व मेटा ने यह चैटबॉट व्हाट्सएप पर लोगों को मदद देने के लिए बनाया है.

Advertisement

10. ओडिशा सरकार ने कॉलेजों और विवि में छात्राओं की सुरक्षा के लिए 'शक्तिश्री' कार्यक्रम शुरू किया। यह योजना राज्य के 16 विवि और 730 सरकारी के साथ सहायता कॉलेजों में लागू होगी.

ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी' पुरस्कार किस शहर को मिला है? दीजिए इन आसान से सवाल का जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Husband को Jail भिजवाकर 3 बच्चों की Maa प्रेमी संग भागी, कहानी हिला देगी..