Tamil Nadu 12th Result 2025: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, 95.03 प्रतिशत छात्र, Direct Link

TN Class 12 Result 2025: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE TN) ने तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. कुल पास प्रतिशत 95.03% रहा है. साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 96.99%, कॉमर्स का 92.68% और आर्ट्स का 82.90% रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tamil Nadu 12th Result 2025: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Class 12th Result 2025 Declared: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE TN) ने आज, 8 मई को तमिलनाडु कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल कुल पास प्रतिशत 95.03% रहा है. जिन छात्रों ने तमिलनाडु हायर सेकेंडरी सेकेंड ईयर परीक्षा दी है, वे अपना टीएन कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 (TN Class 12 Result 2025) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. तमिलनाडु एचएसई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्र को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. Tamil Nadu Class 12th Result 2025: डायरेक्ट लिंक

GSEB 10th SSC result 2025 Live: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 79.56% लड़के और 87.24% लड़कियां पास, Direct Link

तमिलनाडु 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा कुल 5,15,368 छात्रों ने दी, जिसमें से 4,99,832 पास हुए और इनका पास प्रतिशत 96.99% रहा. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 2,37,285 छात्रों ने परीक्षा दी और 2,19,907 पास हुए और पास प्रतिशत 92.68% रहा है. तमिलनाडु 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 11,411 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 9,460 परीक्षा में पास हुए और कुल पास प्रतिशत 82.90% रहा. वहीं प्रोफेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा में 28,430 छात्र उपस्थित हुए, जिसमें 23,943 पास हुए और उनका पास प्रतिशत 84.22% रहा.

Advertisement

CBSE Board Result 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल आ रहा! सीबीएसई रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट 

तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट 2025 | How to check Tamil Nadu Class 12th Result 2025?

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘TN HSE(+2) Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • इसके बाद गेट मार्क्स पर क्लिक करें. 

  • टीएन 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • अब तमिलनाडु कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.

CG Board Class 10th, 12th Results 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में इशिका बाला ने किया टॉप, ब्लड कैंसर की मरीज

Advertisement

मार्क्स की री-टोटलिंग

जो छात्र अपने टीएन एचएसई रिजल्ट 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने मार्क्स की री-टोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने रिजल्ट के रीवैल्यूएशन का विकल्प भी चुन सकते हैं. जो छात्र एक या दो विषयों में फेल  हुए हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं. तमिलनाडु बोर्ड जल्द ही इस संबंध में जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के पास अब क्या रास्ते बचे? Experts से समझिए...