Success Story: हाल ही में जेपीएससी ने लंबे इंतजार के बाद सीविल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. इस परीक्षा में कई लोगों के सपने पूरे हुए तो कई लोगों के सपने टूटे. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की कहानी अपने आप में एक मोटिवेशन स्टोरी है, जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरित करेगी. ये कहानी है दो सगी बहनों की जिन्होंने समाज के तानों के साथ अपनी मेहनत से सफलता हासिल की. दिव्या और विद्या दोनों ने जेपीएससी की परीक्षा में 309 और 312 लाकर अपना सपना पूरा किया.
अनुसाशन के साथ रूटीन फॉलो करना जरूरी
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बहनों ने अपनी पढ़ाई लिखाई भी साथ ही रांची के संत फ्रांसिस स्कूल से पूरी की, रांची यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया व पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद दोनों ने 2021 से जेपीएससी की प्रिपरेशन में लग गई. दिव्या इंटरव्यू में बताती हैं कि हम दोनों ने साथ में तैयारी शुरू की थी. दोनों के दूसरे के बहुत बड़े आलोचक भी है. हमेशा एक दोनों को सही दिशा दिखाते कॉम्टिशन के साथ-साथ हम एक दूसरे की मदद करते थे. हमने एक रूटीन बनाया और दोनों समय पर साथ में पढ़ने बैठ जाते. हर दिन 8 से 10 घंटे की पढ़ाई हो जाती थी.
हमारा कोई भाई नहीं था
ये बताती हैं कि हमारा कोई भाई नहीं हो तो हमने जिम्मा उठाया कि अपने पिताजी का सपना हम दोनों बहने पूरा करेंगे. हमारी मेहनत से हमारा ये सपना पूरा हो चुका है, पहले ही अटेंप्ट में परीक्षा पास कर ली. लेकिन इस पहले प्रयास के पीछे 5 साल की कड़ी मेहनत है. उन्होंने बताया कि कंसिस्टेंसी, हार्ड वर्क, लगन और डिसिप्लिन से हमारा ये सपना पूरा हुआ है. हमारा उठने, बैठने, खाने हर चीज का एक टाइम टेबल था, सोशल मीडिया से हमने काफी दूरी बना ली थी. पिता जी रिटायर्ड पर्सन है, घर में हालात उतने अच्छे नहीं है.
ये भी पढ़ें-CAT 2025 Notification: कैट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू