Success Story: मेहनत करने वाले हालात नहीं देखते, मंजिल पाने के लिए अपने इरादों को मजबूत और मेहनत करना पड़ता है. लक्ष्य पाने का अगर जुनून हो तो हर मुश्किल झेल लेता है इसान, ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीएससी का छात्र अतुल कुमार ने, उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो कुछ करना तो चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते हैं. अतुल ने पढ़ाई के साथ-साथ केदारनाथ में घोड़े-खच्चर चलाकर परिवार की आर्थिक सहायता भी करते हैं, और उसके बाद पढ़ाई भी करते हैं. उन्होंने कम सोर्सेस के साथ IIT JAM की परीक्षा दी और AIR 649 प्राप्त किया. अब उन्होंने गणित के लिए आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में एडमिशन लिया है.
खुद की मेहनत से की पढ़ाई
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अतुल बताते हैं कि रुद्रप्रयाग जिले के एक छोटे से गांव में रहते हैं. अतुल इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड बारहवीं में 21वीं और दसवीं में 17वीं रैंक पा चुके हैं. उनका परिवार केदारनाथ यात्रा पर ही आर्थिक रूप से निर्भर है.
उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही अपनी मेहनत से IIT JAM की परीक्षा दी थी, उनकी इमानदारी से उन्हें ऑल इंडिया 649वीं रैंक मिला. अतुल बहुत खुश हैं, और 22जुलाई को फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने संस्थान जाएंगे.
दोस्तों ने की मदद
उन्होंने बताया कि गढ़वाल विवि में पढ़ाई के दौरान अलग से चार-पांच घंटे की पढ़ाई करते थे. उन्हें टीचरों, दोस्तों की ओर से काफी मदद मिली. उनकी कहानी हर स्टूडेंट्स के लिए एक प्रेरणा है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-UGC NET रिजल्ट जारी करने को लेकर JNUSU ने की एनटीए से मुलाकात, परिणाम जल्दी जारी करने की मांग