जम्मू-कश्मीर में स्कूल ‘ड्रॉपआउट’ 14000 बच्चों ने दोबारा शुरू की पढ़ाई

अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पढ़ाई छोड़ चुके लगभग 14000 स्कली बच्चों का स्कूल में वापस लौटना.   

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जम्मू-कश्मीर में स्कूल ‘ड्रॉपआउट’ 14000 बच्चों ने दोबारा शुरू की पढ़ाई
नई दिल्ली:

Dropouts Student: जम्मू-कश्मीर में बैक-टू-विलेज (बीटूवी) कार्यक्रम के चौथे चरण में लगभग 14,000 स्कूल ‘ड्रॉपआउट' दोबारा अपने विद्यालयों में लौट आए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.  मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अधिकारियों ने कहा कि स्कूल छोड़ चुके 14 हजार से ज्यादा बच्चों ने दोबारा से पढ़ाई शुरू की है. मुख्य सचिव 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक आयोजित एक सरकारी सहायता कार्यक्रम की उपलब्धियों की समीक्षा बैठक के लिए यहां आए थे. अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पढ़ाई छोड़ चुके 13,977 स्कूलीं बच्चों का स्कूल में वापस लौटना.   

CEED और UCEED 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, ऐसे भरें फॉर्म

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्यक्रम 21,329 व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में सफल रहा है. उन्होंने बताया कि कुक्कुट पालन, आवास, परिवहन और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कुल 277 सहकारी समितियां भी पंजीकृत हैं.

Advertisement

ICSE Datesheet 2023: आईसीएसई क्लास 10वीं डेटशीट पर आई ये नई अपडेट, टाइमटेबल cisce.org से डाउनलोड करें

Advertisement

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में 14,567 मृदा स्वास्थ्य कार्ड और 5,914 किसान क्रेडिट कार्ड 'जन अभियान' के दौरान जारी किए गए थे. यही नहीं प्रवासी श्रमिकों सहित 24,179 मजदूरों को 4,063 ई-श्रम कार्ड बनाने के साथ कार्यक्रम के दौरान नामांकित किया गया. 

Advertisement

GATE 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक्टिव, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में बदलाव 

Advertisement

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हर तिमाही में कम से कम एक बार अपनी पंचायत का दौरा करने और अगले एक साल के दौरान क्षेत्र के लिए पंचायत प्रभारी के रूप में कार्य करने को कहा है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM