School Closed: भारी बारिश के कारण इस राज्यों के स्कूल बंद,यहां देखें लिस्ट

School Closed: लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कई राज्यों के जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पैरेंट्स स्कूल से संपर्क कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

School Closed: लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कई राज्यों के जिलों में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश के कारण जन जीवन काफी अस्त-व्यस्थ हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने स्कूल सहित कार्यालयों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी है. आदेशानुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ के कक्षा 1 से 12 तक आज यानी 4 जुलाई को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. जो बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे उन्हें वापस घर भेज दिया गया.

इन जगहों के स्कूल बंद

वहीं देहरादून में भी स्कूल बंद होने के आदेश दिए गए हैं. उत्तराखंड में मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 4 जुलाई को नैनीताल ,बागेश्वर चंपावत देहरादून में स्कूलों की छुट्टी रहेगी.सरकारी, अशासकीय, निजी, सभी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट धारचूला और मुनस्यारी में स्कूलों को बंद करने के लिए कहा गया है. 

ये भी पढ़ें-CBSE Class 10 Compartment Result: कभी भी जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक को करें सेव

राजस्थान में भी स्कूल बंद

राजस्थान के झालावाड़ जिले में लगातार बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. पहले 2 अगस्त तक स्कूल बंद रखने के आदेश थे, लेकिन अब यह अवकाश 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.क्लास 1 से क्लास 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. ये छुट्टी केवल छात्रों के लिए होगी. टीचरों और स्टाफ को स्कूल आना होगा.

ये भी पढ़ें-School Closed: भारी बारिश के कारण इस राज्यों के स्कूल बंद,यहां देखें लिस्ट


 

Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari के छोटे बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला? | UP News | BREAKING NEWS