SBI arranged Counselling: दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण के अंतर्गत केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (CPC) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद के लिए भर्ती के लिए छात्रों को ऑफर कर रहा है. एसबीआई पीओ की इस भर्ती के लिए काउंसलिंग सेशन चलाया जाएगा. जिसमें स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी. जो स्टूडेंट्स इस वैकेंसी के लिए योग्य होंगे वे भी अप्लाई कर सकते हैं. डीयू ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर जिन उम्मीदवारों का सलेक्शन होगा उनकी सीटीटी प्रति वर्ष 20.43 लाख रुपये होगी.
10 जुलाई को होगी काउंसलिंग
CPC की नोटिस के अनुसार, इसके लिए SBI द्वारा 10 जुलाई, 2025 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ऑडिटोरियम में छात्र परामर्श सत्र आयोजित किया जाएगा. इच्छुक छात्र डीयू के 'X' अकाउंट पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से परामर्श सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
इस पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 30 सितंबर, 2025 को या उससे पहले ग्रेजुएशन होना चाहिए. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई, 2025 है. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र डीन छात्र कल्याण कार्यालय, सम्मेलन केंद्र (उत्तरी परिसर), दिल्ली विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं या placement@du.ac.in पर मेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी फेज 2 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इतनी सीटों पर होगा एडमिशन