RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं. इस आंसर-की के जरिए उम्मीदवार अपने नंबरों का मिलान कर सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो उम्मीदवार इस आंसर-की से खुश नहीं हैं वे इसपर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. 

हर सवाल के लिए देना होगा 50 रु

आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों के लिए 1 जुलाई 2025 शाम 6 बजे से लेकर 6 जुलाई 2025 रात 11:55 बजे तक ऑब्जेक्शन विंडो ओपन रहेगी. आखिरी तारीख के बाद दर्ज की गई आपत्ति पर आरआरबी विचार नहीं करेगा. हर सवाल के लिए उम्मीदवारों को  50 रुपये की फीस देनी होगी. अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो आपकी राशि वापस कर दी जाएगी. आपत्ति दर्ज होने के बाद बदलने पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. आपत्ति दर्ज होने के बाद एक एक्सपर्ट के पैनल द्वारा इसे चेक किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

RRB NTPC Answer Key 2025:  प्रोविजनल आंसर की कैसे चेक कर सकते हैं

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाना होगा.
  • आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी.
  • अब आप ध्यान से आंसर की पीडीएफ को चेक करें.

ये भी पढ़ें-CA Final Result May 2025: इस दिन जारी होगा सीए फाइनल रिजल्ट, सेव कर लें ये लिंक 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Jasprit Bumrah की मौजूदगी पर Captain Shubman Gill का बड़ा बयान