Rajasthan Board 12th Result 2025 Check BY SMS: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. आर्ट्स साइंस और कॉमर्स के नतीजे तीनों एक साथ जारी किए गए हैं. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं खुल रहा है, इसलिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्टि लिंक से परिणाम देख सकते हैं. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए राजस्थान बोर्ड ने SMS से परिणाम चेक करने की सुविधा दी है.जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं वे एसएमस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RBSE 12th Result 2025: SMS के जरिए ऐसे देखें
RBSE 12th Arts Result Check BY SMS: आर्ट्स स्ट्रीम के लिए: RJ12A रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर पर भेज दें.
RBSE 12th Commerce Result Check BY SMS: साइंस स्ट्रीम के लिए: RJ12S रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर भेज दें.
RBSE 12th Sciecnce Result Check BY SMS: RJ12C रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर भेज दें.
Rajasthan Board Result 2025 QR Code
अगर एसएमएस से भी परिणाम चेक नहीं करना चाहते हैं तो इससे आसान तरीका ये है कि आप नीचे दिए गए क्यूआर कोड से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस क्यूआर कोड को अपने फोन के स्कैनर से स्कैन करें और मांगी गई जानकारी और अपना स्ट्रीम चुनें. इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.