Ramdhari Singh Dinkar ki Kavitayen: ओ मेरे देश के नौजवान... क्या पढ़ी है आपने रामधारी दिनकर की ये सुंदर रचना?

Ramdhari Singh Dinkar ki Kavitayen: रामधारी दिनकर को यूं ही नहीं राष्ट्र कवि का दर्जा मिला है. उन्होंने अपनी रचनाओं से साबित किया है. यही वजह है कि उन्हें लोग खूब पढ़ते हैं. उनकी खूबसूरत रचना में से एक हैं 'ओ मेरे देश के नौजवान' जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Ramdhari Dinkar ki Kavitayen: रामधारी दिनकर की कविताएं काफी पॉपुलर हैं, उन्होंने विषय पर कमाल की रचना की है. चाहे वह श्रृंगार रस हो या वीर रस उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से हर अपने शब्दों को पिरोया है. उनका रश्मिरथी (Rashmirathi) की कुछ पंक्तियां तो सोशल मीडिया पर खूब पढ़ी जाती है. रामधारी दिनकर को यूं ही नहीं राष्ट्र कवि (National Poet) का दर्जा मिला है. उन्होंने अपनी रचनाओं से साबित किया है. यही वजह है कि उन्हें लोग खूब पढ़ते हैं. उनकी खूबसूरत रचना में से एक हैं 'ओ मेरे देश के नौजवान' जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा.

ओ मेरे देश के नौजवान

घटा फाड़कर जगमगाता हुआ
आ गया देख, ज्वाला का बान;

खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
ओ मेरे देश के नौजवान!

सहम करके चुप हो गए थे समुंदर
अभी सुनके तेरी दहाड़,

ज़मीं हिल रही थी, जहाँ हिल रहा था,
अभी हिल रहे थे पहाड़;

अभी क्या हुआ? किसके जादू ने आकार के
शेरों की सी दी ज़बान?

खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
ओ मेरे देश के नौजवान!

खड़ा हो कि पच्छिम के कुचले हुए लोग
उठने लगे ले मशाल(*),

खड़ा हो कि पूरब की छाती से भी
फूटने को है ज्वाला कराल!

खड़ा हो कि फिर फूँक विष की लगा
धुर्जटी ने बजाया विषान,

खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
ओ मेरे देश के नौजवान!

गरजकर बता सबको, मारे किसी के
मरेगा नहीं हिंद-देश,

लहू की नदी तैरकर आ गया है,
कहीं से कहीं हिंद-देश!

लड़ाई के मैदान में चल रहे लेके
हम उसका उड़ता निशान,

खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
ओ मेरे देश के नौजवान!

आह! जगमगाने लगी रात की
माँग में रौशनी की लकीर,

अहा! फूल हँसने लगे, सामने देख,
उड़ने लगा वह अबीर!

अहा! यह उषा होके उड़ता चला
आ रहा देवता का विमान,

खड़ा हो, जवानी का झंडा उड़ा,
ओ मेरे देश के नौजवान!

ये भी पढ़ें-Faiz ahmad Faiz Sher: शेरो-शायरी का रखते हैं शौक, आपको जरूर पसंद आएगी फैज़ की ये शानदार शायरी

Featured Video Of The Day
Lalan Singh की Mutton Party ने बिहार की सियासत में लगाई आग | Bihar Politics | Bihar Election