Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

PTET Result 2025 Declared Link 2025: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परिणाम चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

PTET Result 2025 Declared 2025: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं. पीटीईटी पास करने वाले उम्मीदवार 2 वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आंसर-की पहले ही जारी किया जा चुका है. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की समयसीमा 26 जून को समाप्त हो गई थी.

Rajasthan PTET Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • स्टूडेंट्स ऑफिशियल ptetvmoukota2025.in पर जाएं.
  • इसके बाद पीटीईटी रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • अपने कोर्स दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय बीएड को चुनें.
  • अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालें.
  • लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

काउंसलिंग के लिए होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

राजस्थान पीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन होता है. पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो स्टूडेंट्स परीक्षा पास हो चुके हैं वे उन्हें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इतने उम्मीदवारों ने किया था आवेदन

इस बार पीटीईटी परीक्षा  के लिए में 2 लाख 73 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वहीं पिछले सालों के मुकाबले बेहद कम है. पीटीईटी 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जबकि 2023 में 5.21 लाख आवेदन आए थे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक


 

Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत ने कैसे बदलवाया कॉलेज का टाइम? | Monojit Mishra | News@8