PTET Counselling Schedule 2025: राजस्थान PTET परीक्षा के लिए रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार राजस्थान पीईटी परीक्षा में पास हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससीबीएड कोर्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा. एडमिशन लेने के लिए पात्रता रखने वाला हर अभ्यर्थी को इस टेस्ट में अपने प्राप्त अंकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रु देना होगा.
उम्मीदवारों को कॉलेज के ऑप्शन चुनना होगा
उम्मीदवारों को एडमिशन के द्वारा चयनित ऑप्शन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के स्ट्रीम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी एवं परीक्षा आए नंबर आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर कॉलेजों का आवंटन होगा. उम्मीदवारों को कॉलेजों के चयन के लिए दिए जाने वाले विकल्प (Choices) में ऑप्शन भरना होगा. उम्मीदवारों को सभी उपलब्ध कॉलेजों का ऑप्शन चुन सकते हैं. कॉलेजों का ऑप्शन चुनने का कोई सीमा नहीं है.
PTET काउंसलिंग शेड्यूल यहां चेक करें
- ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाइन/ ई-मित्र.
- के माध्यम से जमा करवाना-04.जुलाई2025 से 16.जुलाई 2025.
- कॉलेज के चयन के लिए ऑनलाइन विकल्प का भरना (रजिस्ट्रेशन शुल्क रु.
- 5000/- जमा करवाने के पश्चात) -17 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025.
- पहली काउंसलिंग के बाद आवंटित कॉलेज की सूचना दी जाएगी.
एडमिशन के लिए बाकी का शुल्क रु.22000 रु देन होगा, जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, जिसके लिए 24 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक समय पहली काउंसलिंग के बाद रिपोर्ट करना 24 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक.