JET Admit Card 2025: राजस्थान जेईटी एडमिट कार्ड जारी, 29 जून को सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू

JET Admit Card 2025: जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान जेईटी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट  jetskrau2025.com से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
29 जून को होने वाली राजस्थान JET Admit Card 2025 जारी
नई दिल्ली:

Rajasthan JET Admit Card 2025: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर ने राजस्थान जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET 2025) एडमिट कार्ड 2025 जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों ने एग्रीकल्चर और अलायड साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे राजस्थान जेईटी एडमिट कार्ड ऑफिशियल पोर्टल jetskrau2025.com से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. Rajasthan JET Admit Card 2025: डायरेक्ट लिंक

विश्वविद्यालय ने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक या व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजेगा. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को परीक्षा के दौरान पालन करना होगा. 

CUET 2025 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय, सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर स्वीकार करने वाले स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट 

राजस्थान जेईटी परीक्षा का आयोजन 29 जून से किया जाना है. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.10 बजे तक चलेगी. हालांकि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 9.30 से 10.30 के बीच में रिपोर्ट करना होगा. इस परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होंगे, सभी प्रश्न एमसीक्यू होंगे. यह परीक्षा राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रत्येक विषय के लिए 40 एमसीक्यू होंगे. प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन होंगे, जिसमें केवल एक सही होगा. 

IISER IAT 2025 का परिणाम घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका, काउंसलिंग प्रक्रिया देखें

सभी उम्मीदवारों के लिए एक ही प्रश्नपत्र होगा.  एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ फॉरेस्टरी/ फिशरीज/ फूड न्यूट्रिशन एंड डायनिटिक्स/ कम्युनिटी साइस में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने 10+2 स्ट्रीम के तीन विषयों का प्रयास करना होगा. बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी) में प्रवेश के लिए, एग्रीकल्चर (ए), बायोलॉजी (बी), केमिस्ट्री (सी), मैथ (एम) और फिजिक्स (पी) के कंबोनिशन में से केवल पीसीएम, पीसीबी या पीसीएमबी या पीसीए ही लागू होगा. डेयरी टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों का प्रयास करना होगा.

NIOS 10th Result 2025: एनआईओएस ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्ट लिंक

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: Police Probing 'Last Rites' Angle
Topics mentioned in this article