Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे predeledraj2025.in/BstC25/vcnt.php पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव हो चुका है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी देनी होगी. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने 1 जून को राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
एग्जाम में इन बातों का रखें ध्यान
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. राज्य भर में 377 डीएलएड कॉलेजों की 25970 सीटों पर एडमिशन के लिए 6 लाख से ज्यादा फॉर्म यानी आवेदन आ चुके हैं. आवेदन करने वाले में से 4 लाख 17 हजार 500 महिलाएं और 1 लाख 87 हजार 500 पुरुष उम्मीदवार हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड को चेक कर लें. उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव लेकर जाएं.
इन चीजों को लेकर परीक्षा में बिल्कुल भी नहीं जाएं
कोई भी उम्मीदवार अपने साथ परीक्षा हॉल में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, लॉग टेबल, हथियार, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वाइटनर, ज्यामिति बॉक्स, किसी भी प्रकार की पठनीय सामग्री, नोट आदि परीक्षा हॉल के अंदर नहीं ले जाएं. किसी भी तरह के कदाचार में पकड़े जाने पर परीक्षा देने के लिए मना किया जा सकता है.
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
- उम्मीदवार सबसे पहले predeledraj2025.in पर जाएं.
- इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड पेज खुलने पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
- सभी नियम पढ़ें और चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
- प्रीसीड पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड