Rajasthan Board 8th Result 2025 Date and Time: राजस्थान शिक्षा विभाग (RBSE) ने हाल ही में 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. इसके बाद अब 8वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. आज यानी 26 मई 2025 को राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी करेगा. इस परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. स्टूडेंट्स 5वीं और 8वीं के नतीजे एक साथ जारी होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन आरबीएसई एक-एक करके रिजल्ट जारी कर रहा है.
Rajasthan Board 8th Result 2025 Link ( After Result Declared)
8वीं का रिजल्ट में ग्रेडिंग सिस्टम होगा
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार जारी किया जाएगा. आपको मार्क्स के बजाय ग्रेडिंग दी जाएगी.8वीं की परीक्षा 20 मार्च 2025 से 2 अप्रैल 2025 तक चली थी. इस एग्जाम में कुल 12 लाख 64 हजार 618 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट शाम को शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट चेक करने के लिंक एक्टिव होगा इन लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो जाएगा.
समझिए ग्रेडिंग सिस्टम
अगर आपके 81 से 100 नंबर आते हैं, तो आपको A ग्रेड मिलता है. अगर 61 से 80 नंबर आते हैं तो B ग्रेड दिया जाएगा. अगर 41 से 60 नंबर आते हैं तो C ग्रेड दिया जाएगा. वहीं 33 से 40 नंबर आते हैं तो D ग्रेड मिलता है. अगर आपका E ग्रेड आया है, तो आपको कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना होगा. क्योंकि ई ग्रेड का मतलब 0 से 32 नंबर होता है.पास होने के लिए 33 नंबर लाना जरूरी है.