QS World University Rankings 2026 पर पीएम मोदी ने कहा भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत अच्छी खबर लाई

QS World University Rankings 2026: इस साल के क्यूएस रैंकिंग 2026 लिस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस खुशी में पीएम मोदी ने अपनी खुशी जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

QS World University Rankings 2026: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' 2026 भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आई है. इस रैंकिंग में भारत के 54 संस्थानों को शामिल किया गया है.मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, “क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2026 रैंकिंग हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आई है. हमारी सरकार भारत के युवाओं के लाभ के लिए अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है."

आईआईटी दिल्ली टॉप पर

बृहस्पतिवार सुबह जारी रैंकिंग के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली सर्वोच्च रैंकिंग वाला भारतीय संस्थान है. संस्थान ने दो वर्षों में 70 से अधिक पायदान चढ़कर प्रतिष्ठित सूची में 123वां स्थान प्राप्त किया है. इस वर्ष रैंकिंग में आठ नए भारतीय संस्थानों को शामिल किए जाने के साथ ही अब भारत के संस्थानों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. अमेरिका (192 संस्थान), ब्रिटेन (90 संस्थान) और मुख्यभूमि चीन (72 संस्थान) के बाद भारत चौथे स्थान पर है.

सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी भारत से हैं

किसी अन्य देश या क्षेत्र में इस वर्ष रैंकिंग में इतने विश्वविद्यालय नहीं जुड़े हैं. इस मामले में जॉर्डन और अजरबैजान दूसरे स्थान पर रहे हैं और दोनों के छह-छह विश्वविद्यालय 2026 की रैंकिंग में जुड़े हैं. लंदन स्थित वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषण कंपनी ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स' (क्यूएस) द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली प्रतिष्ठित ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' के तहत विभिन्न प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर विश्वविद्यालयों का आकलन किया जाता है.

ये भी पढ़े- कुछ सपनों के मर जाने से, जीवन नहीं मरा करता है...पढ़िए गोपाल दास नीरज की शानदार कविता

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM Nitish Kumar की एक और बड़ी सौगात, दोगुना किया रसोइयों और नाईट गार्ड का वेतन