QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025: भारतीय यूनिवर्सिटी लिस्ट में IIT, बॉम्बे को पछाड़कर IIT दिल्ली शीर्ष पर

पिछले साल तक QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 46वें पायदान पर मौजूद IIT-D इस बार 44वें पायदान पर है, लेकिन पिछले साल 40वं पायदान पर मौजूद रहा IIT-B इस बार नीचे सरककर 48वें स्थान पर चला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के शीर्ष 100 नामों में आईआईटी, दिल्ली सहित भारत के सात शिक्षण संस्थान शामिल हैं...
नई दिल्ली:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT-D) ने हाल ही में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT-B) को पीछे छोड़कर भारतीय शिक्षण संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है. पिछले साल तक QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 46वें पायदान पर मौजूद IIT-D इस बार 44वें पायदान पर है, लेकिन पिछले साल 40वं पायदान पर मौजूद रहा IIT-B इस बार नीचे सरककर 48वें स्थान पर चला गया है.

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के शीर्ष 100 नामों में भारत के सात शिक्षण संस्थान शामिल हैं, जिनमें पांच IIT हैं, एक बेंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान, यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस (IISc) है, और एक दिल्ली विश्वविद्यालय है. एशियाई संस्थानों की सूची में तीसरा भारतीय संस्थान आईआईटी-मद्रास है, जो तीन पायदान नीचे सरककर इस साल 56वें स्थान पर है.

एशिया के शीर्ष संस्थानों की लिस्ट में भारतीय संस्थान के तौर पर चौथे पायदान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर है, जो पिछले साल की तुलना में एक पायदान फिसलकर 60वें स्थान पर पहुंच गया है.

शीर्ष भारतीय संस्थानों की फेहरिस्त में पांचवां पायदान हासिल किया है बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस ने, जो पिछले साल आईआईटी, खड़गपुर से एक पायदान आगे था, लेकिन इस साल चार पायदान खिसक जाने के चलते 62वें पायदान पर पहुंच गया है.

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के शीर्ष 100 नामों में अगला भारतीय संस्थान आईआईटी, कानपुर है, जो पिछले साल के मुकाबले अपनी रैंकिंग में चार पायदान की गिरावट के साथ अब 67वें स्थान पर है. टॉप 100 एशियाई यूनिवर्सिटी की लिस्ट में अंतिम भारतीय संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय है, जो पिछले साल के मुकाबले 13 पायदान की छलांग के साथ इस बार 81वें पायदान पर दर्ज है.

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान