PSEB Punjab Board Exam 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा कब होगी, क्या जनवरी में आएगी डेटशीट, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स

PSEB Punjab Board Exam 2025 Datesheet: बिहार, यूपी, सीबीएसई बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तारीख और डेटशीट जारी कर दी है. वहीं पंजाब बोर्ड के छात्र को अब भी डेटशीट का इंतजार है. वहीं खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PSEB Punjab Board Exam 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा कब होगी
नई दिल्ली:

PSEB Punjab Board Exam 2025 Datesheet: बिहार, यूपी, सीबीएसई बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तारीख और डेटशीट जारी कर दी है. वहीं पंजाब बोर्ड के छात्र को अब भी डेटशीट का इंतजार है. वहीं खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने जनवरी के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 2025 जारी करेगा. एक बार घोषणा होने के बाद, छात्र आधिकारिक पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे. 

CAT 2024 Result: कैट परीक्षा के नतीजे जल्द, 2.93 लाख उम्मीदवारों को है इंतजार, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक

पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर साल 2025 में पीएसईबी द्वारा पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किए जाने की उम्मीद है. खबरों की मानें तो पीएसईबी कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा की संभावित तिथियां 13 फरवरी से 6 मार्च तक हैं, जबकि कक्षा 12वीं के लिए परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च तक होने की उम्मीद है. वहीं दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन थ्योरी परीक्षा के बाद किया जाएगा. 

ICSI CS दिसंबर एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 दिसंबर को परीक्षा, Direct Link

बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर की जाएंगी.  इस बीच, साल 2024 में, पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाए 13 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाए 13 फरवरी से 30 मार्च तक चली थीं. 

BSEB Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट 2025 जारी, बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट के साथ पीएसईबी के कक्षा 8वीं और कक्षा 5वीं के छात्र भी डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. डेटशीट में बोर्ड का नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा का समय, स्ट्रीम, विषय और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे.  टाइमटेबल पर, छात्र अपनी परीक्षा की सटीक परीक्षा तिथियां भी पा सकते हैं. डेटशीट से स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा के लिए रणनीति बनाने में भी मदद मिलती है.  

Featured Video Of The Day
America के स्कूल में चली गोलियां, 3 लोगों की मौत, जानें गोलीकांड से जुड़ी जानकरियां | US School
Topics mentioned in this article