OJEE 2025 Result: ओडिशा जेईई परीक्षा परिणाम घोषित, 2 से 12 मई तक चली थी परीक्षा, डायरेक्ट लिंक 

OJEE 2025 Results: ओडिशा इंजीनियरिंग एग्जाम या फिर कहें की ओडिशा जेईई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा दे चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपना ओजेईई स्कोर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
OJEE 2025 Result: ओडिशा जेईई परीक्षा परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

OJEE 2025 Results Declared: ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कमिटि (OJEE) ने ओडिशा जेईई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है. जिन छात्रोंने ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. ओजेईई 2025 रिजल्ट की जांच के लिए छात्रोंको लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. ओजेईई-2025 में 55,000 से अधिक उम्मीदवारों ने रैंक हासिल की है. OJEE 2025 Results: डायरेक्ट लिंक

ओजेईई परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए, एसडीटीई मंत्री संपद चंद्र स्वैन ने कहा कि ओजेईई 2025 के लिए कुल 92,488 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 80,324 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए और 55,362 ने राज्य में विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रैंक हासिल की. मंत्री ने कहा कि 22,902 बेसिक बीएससी नर्सिंग उम्मीदवारों सहित शेष 25,000 नर्सिंग उम्मीदवारों के परिणाम, जिनके लिए ओजेईई ने पहली बार परीक्षा आयोजित की थी, डीएमईटी, ओडिशा द्वारा घोषित किए जाएंगे.

JNVST Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा 

ओजेईई-2025 प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर, विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सफल छात्रोंकी अलग-अलग मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी. कमिटि जल्द ही छात्रों के ओजेईई 2025 स्कोर के आधार पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी. ओजेईई काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जारी की जाएगी. बता दें कि ओजेईई स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन विभिन्न प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. 

ओजेईई रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें ( How to check OJEE 2025 Result)

  • सबसे पहले ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर OJEE Results 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर छात्र का रैंक कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब स्टूडेंट रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें.

कब हुई थी परीक्षा

इस साल ओडिशा जेईई परीक्षा का आयोजन 2, 3, 5, 6, 10, 11 और 12 मई 2025 को किया गया था. परीक्षा कंप्यूटर टेस्ट मोड (CBT) में हुई थी. परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट दो घंटे की थी. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की गई थी. तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की गई थी.

WBJEE Result 2025: वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट में हुई देरी, जानें क्या है कारण और अब कब आएंगे नतीजे

Advertisement

बैचलर-मास्टर डिग्री कोर्सों में एडमिशन

ओडिशा जेईई प्रवेश परीक्षा में कई कार्यक्रमों में प्रवेश शामिल था, जिनमें लेटरल एंट्री इंजीनियरिंग (एलई-टेक), लेटरल एंट्री फार्मेसी (एलई-फार्म), बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्म), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और अन्य शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Three Criminal Laws: Amit Shah से मिले Nayab Singh Saini, तीन आपराधिक कानूनों पर हुई क्या बात?
Topics mentioned in this article