NCET Admit Card 2025: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंकं से करें डाउनलोड

NCET Admit Card: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है, उम्मीदवार जो रजिस्टर हैं वे डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NCET Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCET/ के माध्यम से NCET एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को लॉग इन करने और NTA NCET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, लिंग, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा विषय, अवधि, माध्यम, परीक्षा केंद्र का विवरण, केंद्र कोड और रिपोर्टिंग समय जैसे विवरण होंगे.

इन भाषाओं में होगी परीक्षा

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके https://exams.nta.ac.in/NCET/ से अपने संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. उन्हें एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. " एनसीईटी 2025 परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. एनसीईटी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित विभिन्न माध्यमों में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "एडमिट कार्ड के विवरण, फोटो, हस्ताक्षर या अन्य तत्वों के साथ किसी भी तरह का बदलाव या छेड़छाड़ को अनुचित साधन (यूएफएम) माना जाएगा और नियमों के अनुसार निपटा जाएगा.

NCET Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCET पर जाएं.
  • होमपेज पर "NCET पोर्टल" लिंक पर क्लिक करें.
  • "NTA NCET 2025 एडमिट कार्ड" विकल्प चुनें.
  • लॉगिन विंडो में अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड डालें.
  • "साइन इन" टैब पर क्लिक करें.
  • NTA NCET 2025 हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai पर अटैक, Supreme Court में आखिर हुआ क्या? | Rakesh Kishore | Syed Suhail | NDTV
Topics mentioned in this article