CUET PG 2025: NTA ने घोषित किए रिजल्ट, यहां देख सकते हैं परिणाम

CUET PG 2025 के नतीजे घोषित कर दिए, यह परीक्षा मार्च और अप्रैल 2025 में देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए. परीक्षाएं देशभर में 13, 15, 16, 18, 19, 21, 30 मार्च और 1 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थीं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. NTA के अनुसार, परिणाम तैयार करने के लिए अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया था. अंतिम Answer Key पहले ही CUET (PG) 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. परीक्षा मार्च और अप्रैल 2025 में देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Download your scorecard at: Click Here
📞 011-40759000 | ✉️ helpdesk-cuetpg@nta.ac.in

CUET-PG एक केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा है जो भारत के कई केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाना और छात्रों को एक ही परीक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा का अवसर देना है.

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से उम्मीद की जा रही है कि वह CUET-UG 2025 को स्थगित कर देगी, जो 8 मई से शुरू होने वाली थी. आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन यह फैसला लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण लिया जा सकता है.

Advertisement

देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा

CUET-UG 2025 को पहले 8 मई से 1 जून, 2025 के बीच भारत और विदेशों में कई केंद्रों पर आयोजित करने की योजना थी. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें हर साल करीब 13 लाख से अधिक छात्र रजिस्टर करते हैं. यह परीक्षा केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक (अंडरग्रेजुएट) कार्यक्रमों में दाखिले के लिए होती है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख विश्वविद्यालय शामिल हैं.

Advertisement

NTA, जो इस परीक्षा को आयोजित करता है, NEET और JEE जैसी अन्य प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए भी जिम्मेदार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, डायरेक्ट लिंक


 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर India की बड़ी Air Strike | Operation Sindoor