Canadian high school Syllabus: कनाडा का एक हाई स्कूल योग्यता कार्यक्रम, ओंटारियो सेकेंडरी स्कूल डिप्लोमा (OSSD) अब छात्र भारत में भी कर सकते हैं. ये डिप्लोमा अब भारत में भी उपलब्ध है. यह भारत का पहला OSSD ग्लोबल हाई स्कूल प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के शुरू होने के बाद अहमदाबाद के छात्रों को अब अपने होमटाउन से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मान्यता प्राप्त शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी. यह ग्लोबल लेवल कार्यक्रम उदगम कंसल्टेंसी द्वारा शुरू किया गया है. कनाडाई हाई स्कूल की पढ़ाई अब अहमदाबाद के कैंपस से उपलब्ध होगी. फिलहाल 17 देशों में 100 से अधिक स्कूलों के साथ काम कर रहा है. भारत में उदगम कंसल्टेंसी इस वैश्विक नेटवर्क की पहली प्रतिनिधि संस्था बनेगी.
ऑप्शनल मॉड्यूल
OSSD हाई स्कूल सर्टिफिकेट ओंटारियो शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिया जाता है, इसे कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, सिंगापुर समेत दुनिया के अहम विश्वविद्यालयों में मान्यता प्राप्त है. पारंपरिक भारतीय बोर्डों के उलट, रोजडेल OSSD मॉडल निरंतर स्कील बेस्ड एसेसमेन्ट, रीयल लाइफ पर आधारित प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित शिक्षा, क्रिटिकल थिंकिंग, ग्लोबल सिटीजनशिप और सब्जेक्ट तथा स्टुडेन्ट ओरियेन्टेड शिक्षा प्रदान करता है. इस कोर्स में बिजनेस, कंप्यूटर साइंस, स्वास्थ्य विज्ञान, मनोविज्ञान, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और अन्य क्षेत्रों में ऑप्शनल मॉड्यूल चयन की सुविधा है, जिससे छात्र अपनी शैक्षणिक यात्रा को अपनी रुचियों के अनुसार ढाल सकते हैं.
इस उपलब्धि पर उदगम कंसल्टेंसी के सीईओ मनन चौकसी ने कहा, “हम अपने छात्रों को सिर्फ परीक्षाओं और परिणामों के लिए नहीं, बल्कि जीवन के लिए तैयार कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “यह साझेदारी हमारे पाठ्यक्रम में वैश्विक शैक्षणिक मानकों और कौशलों का समावेश करेगी, जिससे हमारे छात्रों को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों तक सीधी पहुंच मिलेगी.” रोजडेल इंटरनेशनल एजुकेशन के सीनियर मैनेजर, ग्लोबल एजुकेशन पार्टनरशिप्स, रवि कुमार ने कहा, “भारत हमेशा से अकादमिक प्रतिभा का केंद्र रहा है. उदगम कंसल्टेंसी के पास दूरदर्शी नेतृत्व के साथ नवाचार की प्रतिबद्धता है। हम मिलकर अहमदाबाद में एक वैश्विक स्तर की, डिजिटल बेस्ड पढ़ाई देने के लिए तैयार हैं.”
वर्ष 2010 में स्थापित, उदगम कंसल्टेंसी को गुजरात में K–12 शैक्षणिक संस्थाऐं शुरू करने के लिए जाना जाता है जहां उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता, समग्रतालक्षी विकास और शिक्षण में नवाचार को प्राथमिकता दी जाती है। यह प्रतिष्ठान Udgam School for Children के प्रबंधन द्वारा स्थापित किया गया था और वर्तमान में राज्यभर में 15 स्कूलों का संचालन कर रहा है.
Rosedale International Education
Rosedale International Education का मुख्यालय टोरंटो, कनाडा में स्थित है तथा वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में यह एक अग्रणी संस्था है. अपने प्रमुख संस्थान Rosedale Global High School के माध्यम से ओंटारियो सेकेंडरी स्कूल डिप्लोमा (OSSD) को साझेदारी करने वाली स्कूलों में लागू करता है। यह शिक्षा में अकादमिक उत्कृष्टता, डिजिटल नवाचार, समानता और वैश्विक पहुंच को एक साथ जोड़ता है.