मुंबई के IIM में अब होगी सैटेलाइट से पढ़ाई, चलाए जाएंगे UG, PG और PhD कोर्सेस

सैटेलाइट कैंपस का उपयोग अक्सर शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने, विशेष कार्यक्रम प्रदान करने या विशिष्ट समुदायों की सेवा के लिए किया जाता है. ये विभिन्न शहरों, राज्यों या यहां तक कि देशों में स्थित हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवाचार और उद्योग ढांचे के साथ बेजोड़ संपर्क और जुड़ाव मिलेगा. जो भविष्य के लिए नेतृत्व को आकार देने के लिए जरूरी है.  

Mumbai IIM satellite study: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई ने कहा है कि उसने मुंबई या उसके आसपास सैलेलाइट कैंपस बनाने का प्रस्ताव महाराष्ट्र सरकार को सौंपा है. IIM के प्रस्तावित सैटेलाइट कैंपस में अर्थशास्त्र, अकाउंटेसी, टेक्नोलॉजी, टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस तथा लॉ जैसे विषयों में यूजी, पीजी और डॉक्टरेट कराएगी. 

NEET UG 2025 की काउंसलिंग डेट बढ़ी, अब अगस्त की इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 IIM-Munbai के निदेशक मनोज तिवारी ने कहा कि यह प्रस्ताव फाइनेंस व टेक्नोलॉजी पर प्रमुख रूप से बल देने के साथ प्रबंधन शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को संस्थागत बनाने का एक दुर्लभ अवसर प्रस्तुत करता है. नियामकों और प्रमुख संस्थान के साथ निकटता से छात्रों को जीवंत नीति, नवाचार और उद्योग ढांचे के साथ बेजोड़ संपर्क और जुड़ाव मिलेगा. जो भविष्य के लिए नेतृत्व को आकार देने के लिए जरूरी है.  

सैटेलाइट कैंपस का उपयोग अक्सर शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने, विशेष कार्यक्रम प्रदान करने या विशिष्ट समुदायों की सेवा के लिए किया जाता है. ये विभिन्न शहरों, राज्यों या यहां तक कि देशों में स्थित हो सकते हैं. 


 

 
 

Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article