NIOS Class 10th 2025 Result: एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट घोषित, 62.72% पास, छात्र अपने मार्क्स डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

NIOS 10th 2025 Result: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एनआईओएस कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 62.72% बच्चे पास हुए हैं. परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NIOS Class 10th 2025 Result: एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

NIOS Class 10th 2025 Result: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एनआईओएस कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल एनआईओएस कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 62.72% रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल एनआईओएस कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 1,06,082 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 1,02,495 विद्यार्थी कम से कम पांच विषयों में नामांकित होने के कारण प्रमाण पत्र के लिए पात्र थे. इस साल परीक्षा में कुल 89,847 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 56,350 उत्तीर्ण हुए हैं. 

जो छात्र एनआईओएस 10वीं अप्रैल-मई 2025 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर अपने अंक देख सकते हैं.  एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को नामांकन संख्या और सुरक्षा कैप्चा कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. NIOS Class 10th 2025 Result: डायरेक्ट लिंक 

CUET 2025 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय, सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर स्वीकार करने वाले स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट

एनआईओएस कक्षा 10वीं का रिजल्ट जेंडरवाइज भी जारी किया गया है. इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. एनआईओएस कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 63.32% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 62.31% रहा है. 

Advertisement

एनआईओएस कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी विषयों (कम से कम पांच विषय, जिसमें एक भाषा भी शामिल है) और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. 

Advertisement

एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check NIOS Class 10 Result 2025 Online?

  • सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “Result/Examination” टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद “NIOS Class 10 Result 2025”  चुनें.

  • अपना नामांकन नंबर दर्ज करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

  • एसएमएस के जरिए नतीजे देखें

  • छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  • टेक्स्ट मैसेज: “NIOS10” टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5676750 पर भेजें.

IIIT इलाहाबाद ने प्लेसमेंट में मारी बाजी, बीटेक छात्र विपुल जैन को मिला 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज

ओपन बोर्ड द्वारा एनआईओएस कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक किया गया था. परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. सफल छात्र सीबीएसई, आईसीएसई या राज्य बोर्ड (एनआईओएस को समकक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त है) में कक्षा 11वीं के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एनआईओएस कक्षा 12वीं का परिणाम 16 जून 2025 को जारी किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi’s five-nation tour: Ghana से लेकर Namibia...8 दिन में पीएम मोदी करेंगे 5 देशों की यात्रा
Topics mentioned in this article