NIOS Board Exams 2023: ओपन स्कूल में कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें रजिस्ट्रेशन का पूरा शेड्यूल 

NIOS Class 10, 12 Exam 2023: नेशनल इंस्टीट्यूड ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अप्रैल-मई पब्लिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. छात्र रजिस्ट्रेशन शेड्यूल की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NIOS Board Exams 2023: ओपन स्कूल में कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें रजिस्ट्रेशन का पूरा शेड्यूल 
नई दिल्ली:

NIOS Class 10, 12 Exam 2023: नेशनल इंस्टीट्यूड ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling) ने एनआईओएस बोर्ड परीक्षा 2023 (NIOS Board Exam 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. एनआईओएस ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अप्रैल-मई पब्लिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनआईओएस (NIOS) ने 10वीं, 12वीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपने आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर शुरू की है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे NIOS की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू, Guidelines जारी

एनआईओएस की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू हुआ है जो 10 जनवरी, 2023 को समाप्त होगा. एनआईओएस अक्टूबर-नवंबर 2022 की परीक्षा देने वाले छात्र बिना विलंब शुल्क के 26 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं एनआईओएस पब्लिक परीक्षा अप्रैल-मई 2023 में प्रति विषय 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी संग 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, मौका 30 दिसंबर तक 

एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं पब्लिक परीक्षा 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो उन छात्रों के लिए 10 जनवरी तक खुली रहेगी, जिन्होंने अप्रैल 2023 परीक्षा के लिए नामांकन किया है और पिछली परीक्षाओं में फेल रह हैं.  

प्रति विषय के थ्योरी पेपर के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये है. जबकि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों विषयों में प्रैक्टिकल के लिए अतिरिक्त शुल्क 120 रुपये है. शुल्क की अधिक जानकारी के लिए एनआईओएस की आधिकारिक साइट देखें.

Advertisement

UPSC CSE 2022: इंटरव्यू में भाग लेने के लिए भरें यूपीएससी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF II), ये रहा डायरेक्ट लिंक

NIOS Class 10, 12 Exam Registration का पूरा शेड्यूल यहां देखें-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रांरभिक तिथिः 1 दिसंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 10 जनवरी 2023 

अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षा में रजिस्टर्ड/अपीयर्ड होने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण शुरू होने की तिथिः 26 दिसंबर 2022

अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षा में रजिस्टर्ड/अपीयर्ड होने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथिः 10 जनवरी 2023 (बिना विलंब शुल्क के साथ) 

Advertisement

सभी पात्र छात्रों के लिए प्रति विषय 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 

सभी पात्र छात्रों के लिए प्रति शिक्षार्थी 1500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 18 से 25 जनवरी 2023 तक 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article