Nida Fazli ki Shayri: धूप में निकलो...दिल को छू जाएंगी निदा फाजली की चुनिंदा गजलें

Nida Fazli ki Gazalen: निदा फाजली एक कमाल के हस्ती हैं. उन्होंने कमाल की गजलें और शेरों-शायरियां लिखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल को छू जाएंगी निदा फाजली की चुनिंदा गजलें
नई दिल्ली:

Nida Fazli ki Best Shayri: निदा फ़ाज़ली उन चुनींदा शायरों में शुमार हैं, जिनकी शेर पढ़ने के बाद लोग उनके फैन हो जाते हैं. शायरी और साहित्य से लगाव रखने वाले लोगों के लिए निदा फाजली एक कमाल के हस्ती हैं. उन्होंने कमाल की गजलें और शेरों-शायरियां लिखी है. सोशल मीडिया पर भी उनकी लाइन (Nida Fazli Shayri) खूब वायरल रहती हैं. उनके सबसे फेमस शेर हैं " होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है" जिसे जगजीत साहब ने अपनी आवाज दी थी. "हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी" जैसे कमाल की रचनाओं से उन्होंने लोगों का दिल जीता है, अगर आप भी उनके फैन है तो ये शेयर आपको जरूर पसंद आएंगे. 

निदा फ़ाज़ली की खूबसूरत लाइन

1.हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना

2. कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के ब'अद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर

3.कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता

4.घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए

5.हम लबों से कह न पाए उन से हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामुशी क्या चीज़ है

6. धूप में निकलो, घटाओं में नहाकर देखो...

धूप में निकलो...

धूप में निकलो घटाओं में
नहाकर देखो

ज़िन्दगी क्या है, किताबों को
हटाकर देखो |

सिर्फ़ आँखों से ही दुनिया
नहीं देखी जाती

दिल की धड़कन को भी बीनाई
बनाकर देखो |

पत्थरों में भी ज़बाँ होती है
दिल होते हैं

अपने घर के दरो-दीवार
सजाकर देखो |

वो सितारा है चमकने दो
यूँ ही आँखों में

क्या ज़रूरी है उसे जिस्म
बनाकर देखो |

फ़ासला नज़रों का धोका भी
तो हो सकता है

चाँद जब चमके तो ज़रा हाथ
बढाकर देखो....

ये भी पढ़ें-Ramdhari Singh Dinkar ki Kavitayen: ओ मेरे देश के नौजवान... क्या पढ़ी है आपने रामधारी दिनकर की ये सुंदर रचना?

Featured Video Of The Day
Mumbai में दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले MNS नेता ने जब NDTV रिपोर्टर से मराठी में बात की