NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने NRI कैटगरी में बदलाव की दी परमिशन, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अनिवासी भारतीय (NRI) कैटगरी में बदलाव करने की परमिशन दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 188 उम्मीदवारों के अनिवासी भारतीय (NRI) कैटगरी में बदलाव के अनुरोध स्वीकार कर लिया है. जो उम्मीदवार इस कैटगरी में बदलाव करना चाहते हैं वे उन्हें अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरे हुए घोषणा पत्र के साथ अपनी डिटेल्स ug.nri.mcc@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भेजना होगा. क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे इसकी जानकारी नीचे दी गई है.

NEET UG Counselling 2025: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • एनटीए की ओर से जारी नीट यूजी 2025 स्कोरकार्ड
  • एनआरआई/ओसीआई/पीआईओ या माता-पिता की स्थिति की पुष्टि करने वाला स्व-सत्यापित घोषणापत्र
  • ओसीआई/पीआईओ कार्ड, यदि लागू हो तो
  • उम्मीदवार या माता-पिता में से किसी एक के लिए एनआरआई दूतावास प्रमाणपत्र

सीट अलॉटमेंट का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनआरआई कैटगरी के अंतर्गत सीट अलॉटमेंट अस्थायी है.अगर कॉलेज अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन के दौरान कोई भी डॉक्यूमेंट'फर्जी' पाया जाता है, तो इसे रद्द किया जा सकता है. स्कैन किए गए डॉक्यूमेट्स आज शाम 5 बजे तक ईमेल किए जाने चाहिए, जिसके बाद उम्मीदवार एमसीसी पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंदीदा सीट चुन सकेंगे.

ये भी पढ़ें-SSC Exam Protest 2025: कौन हैं अभिनय सर? मर्द होते तो वर्दी पहनते वाले बयान पर पुलिस की कराई थी बोलती बंद

इसके अलावा, एमसीसी ने दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 अगस्त तक बढ़ा दी थी और राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 6 अगस्त, 2025 को आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रोग्राम के लिए 4 अगस्त तक कर सकते हैं ऑप्शन सेलेक्ट


 

Featured Video Of The Day
Shibu Soren Dies: सबसे बड़ी आवाज़ खामोश... शिबू सोरेन को प्रमोद तिवारी की भावुक श्रद्धांजलि