NEET UG 2025: तीन लेवल की सुरक्षा में सफलतापूर्वक पूरी हुई नीट की परीक्षा, हर तरह की व्यवस्था का रखा गया पूरा ख्याल

NEET UG 2025: पूरी टाइट सिक्योरिटी के साथ नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन किया गया. इस बार किसी भी तरह की कोई गड़बड़ न हो इसिलए तीन लेवल की सिक्योरिटी लगाई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

NEET UG 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जिला, राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रालयों के समर्थन से आज भारत के 548 शहरों में 5453 केंद्रों पर सफलतापूर्वक NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन किया गया. नीट यूजी परीक्षा में 20.8 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. यह परीक्षा विदेश के 14 शहरों में भी आयोजित की गई थी. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. एनटीए ने बताया कि उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) और जिला प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय से परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.

मंत्रालय ने बनाया था कंट्रोल रूम

इस पूरी कवायद में एक महत्वपूर्ण पहल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), रक्षा मंत्रालय, MeitY और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना थी. जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर परीक्षा से संबंधित गतिविधियों की पूरी निगरानी करना था.सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जिला प्रशासन ने समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जिसमें सुरक्षा उपाय बढ़ाना, प्रश्नपत्रों का सुरक्षित परिवहन, रसद सहायता और परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय पुलिस कर्मियों की तैनाती शामिल थी.

पूरी टाइट सिक्योरिटी के साथ हुई नीट की परीक्षा

इस साल, यह सुनिश्चित किया गया कि अधिकांश परीक्षा केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्थित हों. परीक्षा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए, सभी केंद्रों पर 3 मई 2025 को मॉक ड्रिल निर्धारित की गई थी. मोबाइल सिग्नल जैमर, तलाशी के लिए मेनपावर और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया  अन्य व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान दिया गया है. 

Advertisement

अफवाह फैलाने वालों के लिए भी पूरी तैयारी थी

परीक्षा दोपहर में गर्मी में आयोजित की गई थी, इसलिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं और उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित और आरामदायक परीक्षा माहौल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए पूरी व्यवस्था जैसे पीने के पानी की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति, ज़रूरत पड़ने पर पोर्टेबल शौचालय शामिल थे. इमरजेंसी हेल्थ हेल्प और एम्बुलेंस सेवाए थी. गलत सूचना और संदिग्ध कदाचार से बचने के लिए, NTA ने 26 अप्रैल 2025 को एक संदिग्ध दावा रिपोर्टिंग पोर्टल लॉन्च किया था. इस प्लेटफ़ॉर्म ने छात्रों और जनता को तीन श्रेणियों के तहत संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था.

Advertisement

अबतक इतने संदिग्ध दावे मिलें

अब तक 2300 से ज़्यादा संदिग्ध दावे प्राप्त हुए हैं, जिनमें से ज़्यादातर टेलीग्राम चैनलों से जुड़े हैं जो पेपर लीक की झूठी खबरें फैला रहे हैं. इन रिपोर्टों के आधार पर, NTA ने गलत सूचना देने वाले 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है. इन मामलों को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) को भेज दिया गया है. दोनों प्लेटफ़ॉर्म को धोखाधड़ी वाली सामग्री हटाने और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए डिटेल्स शेयर करने के लिए अनुरोध भेजे गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Maharashtra HSC 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट की डेट घोषित, कल जारी होगा परिणाम

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension | Indus Waters Treaty को लेकर Maulana Arshad Madani का बड़ा बयान