NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा का आंसर-की जारी, 5 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 

NEET UG 2025 answer key: एनटीए ने नीट यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic in से डाउनलोड किया जा सकता है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा का आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

NEET 2025 Provisional Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 3 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. इस साल की नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने नीट आंसर-की सभी प्रश्नपत्र कोड के लिए जारी करने के साथ रिस्पॉन्स शीट की स्कैन की गई कॉपी भी जारी की है. 

उम्मीदवार नीट यूजी आंसर-की 2025 के खिलाफ अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं. नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की पर 5 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज किया जा सकता है. 

उम्मीदवार को नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए अपनी रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रिया के साथ प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा. नीट यूजी आंसर-की आपत्ति शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. 

4 मई को हुई थी परीक्षा

एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया गया था. इस साल 22 लाख से अधिक बच्चों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है. यह परीक्षा भारत भर के 557 शहरों के 4,750 केंद्रों के साथ-साथ विदेशों में 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

नीट यूजी 2025 आंसर-की (How to Check NEET UG 2025 Provisional Answer Key)

  • नीट की आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • अनंतिम उत्तर कुंजी चुनौती से संबंधित विकल्प दिखाने वाली विंडो खोलें.

  • लॉग इन करने के लिए आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

  • अनंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान से देखें, और यदि आपको कोई गलती मिलती है, तो अपनी आपत्तियां उठाने के लिए आगे बढ़े.


 

Featured Video Of The Day
Mumbai Airport पर Delhi से Goa जा रहे IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article