NEET PG Admit Card: नीट पीजी परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, डाउनलोड लिंक कर लें सेव

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख बता दिए गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEET PG Admit Card 2025 Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख बता दिए गई है. एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होगा, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को  एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा. नीट पीजी की परीक्षा 3 अगस्त 2025 को देश भर के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. 

इस दिन होगी NEET PG 2025 की परीक्षा

एनबीई की ओर से उम्मीदवारों के लिए 13 जून से लेकर 17 जून 2025 तक एप्लीकेशन विंडो को ओपन किया गया. परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा, जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 233 शहरों में किया जाएगा. एग्जाम से पहले उम्मीदवार सभी गाइडलाइन ध्यान से पढ़ लें. इससे पहले NBEMS ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी थी कि वे किसी भी छात्र को ईमेल या एसएमएस के जरिए परीक्षा संबंधी कोई सूचना नहीं भेजते है. 

फर्जी वेबसाइट पर न करें भरोसा

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसमें दी गई सभी जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि चेक करें. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव भी लेकर जाएं. एग्जाम से पहले कई फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी फर्जी वेबसाइट पर ध्यान न दें. केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड सहित पूरी डिटेल्स जानकारी आपको वेबसाइट पर ही मिलेगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा CET परीक्षा के लिए आंसर-की इस दिन हो सकती है जारी, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Cricket Match: Pahalgam Attack के जख्म और Asia Cup विवाद - क्या भारत खेले Cricket?